पहले था कुख्‍यात आतंकी अब बना अमेरिका का मेहमान, ट्रंप ने बिछाया रेड कॉरपेट

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Syria Relations: अमेरिका कब किसे गले लगा ले और कब किसे दुत्‍कार दे, यह समझना काफी मुश्क‍िल है. ऐसे में ही अब यूएस ने अब उस शख्‍स के लिए रेड कॉरपेट बिछाया है जो कभी अमेरिका का कुख्‍यात आतंकी माना जाता था. जिसे साल 2013 में ‘स्पेशली डिजि‍ग्नेटेड ग्लोबल टेररिस्ट’ घोषित कर दि‍या था.

58 साल बाद अमेरि‍का की धरती पर उतरा कोई सीरियाई प्रमुख

दरअसल, हम बात कर रहे हैं सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा की, जो यूनाइटेड नेशंस की 80वीं आम सभा (UNGA) में हिस्सा लेने के लिए न्‍यूयॉर्क पहुंचे हैं. बता दें कि करीब 58 साल बाद ये पहला मौका है जब कोई सीरियाई प्रमुख अमेरि‍का की धरती पर उतरा है.

अहमद अल-शरा से पहले 1967 में राष्ट्रपति नुरुद्दीन अल-अतासी अमेरि‍का पहुंचे थे, जिसके बाद अल-आसद परिवार ने सत्ता संभाली और दशकों तक देश पर राज किया और अब अहमद अल-शरा सत्ता पर कब्जा करने के बाद अमेरि‍का की धरती पर उतरे.

सीरिया गृहयुद्ध में

सीरिया की सत्ता संभालने के बाद अल-शरा की सरकार को गृहयुद्ध का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, जून में सुवैदा क्षेत्र में हिंसक झड़पें हुईं. इजरायल ने भी सीरिया के इलाकों पर कई बार हमले कि‍ए. ऐसे में सीरिया ने भी इजरायल पर 1974 के डिसएंगेजमेंट पैक्‍ट के उल्लंघन का आरोप लगाया. इजरायल पर इन इलाकों में सैन्‍य अड्डे बनाने का आरोप था.

क्‍या है अहमद अल-शरा की कहानी

बता दें कि अहमद अल-शरा की कहानी किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं. एक दशक से अधिक समय तक वे उत्तरी सीरिया में बागी और विद्रोही सेनानी रहे. उन्होंने कई वर्षो तक संघर्ष किया और अंततः सीरिया की सत्‍ता पर कब्‍जा कर लि‍या. इसके बाद वे अपनी छवि‍ बदलने में जुट गए. अल शरा इससे पहले इसी साल के मई महिने में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिले थे. यह मुलाकात पिछले 25 सालों में किसी सीरियाई और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच पहली मीटिंग थी.

इसे भी पढें:-बचपना या साहसिक कारनामा? विमान के पिछले पहिये में छिपकर काबूल से दिल्लीे पहुंचा 13 साल का किशोर

Latest News

चीन पर मंडरा रहा सुपर टाइफून ‘रगासा’ का खतरा! स्कूल-ऑफिस सब बंद,  जारी किया गया तीसरा सबसे बड़ा अलर्ट

China typhoon 2025: चीन पर इस समय सुपर टाइफून ‘रगासा’ का खतरा मंडरा रहा है, जिसने पहले ही फिलीपींस...

More Articles Like This