Vietnam: हनोई के एक अपार्टमेंट में लगी आग, हुए कई विस्फोट, जिंदा जल गए 14 लोग

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vietnam: वियतनाम की राजधानी हनोई से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां एक छोटे से अपार्टमेंट में गुरुवार की आधी रात को आग लग गई. इस आाग के चपेट में आने से 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य लोग घायल बताए जा रहे है. इस बात की जानकारी सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को दी.

मीडिया ने बताया कि यह अपार्टमेंट मध्य हनोई की जिस गली में स्थित है, उसकी चौड़ाई महज दो मीटर है, जिसके वजह से दमकल वाहन वहां तक नहीं पहुंच सके. हालांकि कुछ देर में अग्निशमन कर्मियों ने पाइपों का इस्‍तेमाल कर आग पर काबू पा लिया. संकरी गली होने से आग को बुझाने में कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ी और समय भी अधिक लगा.

आग लगने के बाद हुए कई विस्‍फोट

इस घटना के बारे में आधिकारिक ‘वियतनाम न्यूज एजेंसी’ ने बताया कि अपार्टमेंट में यह आग रात के करीब साढ़े बारह बजे लगी. आग लगने के साथ ही कई विस्फोट भी हुए जिसके कारण 14 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए. वहीं, अपार्टमेंट के पास में रहने वाले गुयेन थान ट्रुंग ने कहा कि जब वो सो रहे थे तभी उन्हें विस्फोटों की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद वे और अन्य लोग एक सीढ़ी लेकर आए ताकि खिड़कियां तोड़कर लोगों को बाहर निकाला जा सके.

सरकारी मीडिया ने बताया कि जिस वक्‍त अपार्टमेंट में आग लगी उस वक्‍त इमारत में कुल 24 लोग मौजूद थे, जिनमें से इमारत के मालिक के परिवार के सात सदस्य और 17 किराएदार शामिल थे. उन्‍होंने बताया कि फिलहाल घायलों की हालत स्थिर है और उनका ‘हनोई ट्रांसपोर्ट’ अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

Vietnam: इमारत में फैली आग

बता दें कि आग इमारत के सामने उस छोटे से आंगन में लगी, जिसका इस्तेमाल ‘इलेक्ट्रिक बाइक’ की बिक्री और मरम्मत के लिए गराज के रूप में किया जाता था. इसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और वह पूरे इमारत में फैल गई. ट्रुंग ने बताया कि लोग रात में वहां अक्सर अपनी मोटरसाइकिल की बैटरी चार्ज करते थे.  प्राधिकारियों के मुताबिक मृतकों के परिवारों को मुआवजे के तौर पर 1,962 अमेरिकी डॉलर और घायलों को 1,177 अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे.

इसे भी पढ़े:- Malaysia Masters: पीवी सिंधु ने 452वीं जीत दर्ज कर रचा इतिहास, हान यू को मात देकर सेमीफाइनल में की एंट्री

 

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version