रूस से जंग के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पहुंचे फ्रांस, सुरक्षा को लेकर इन मुद्दों पर की चर्चा

Must Read

Volodymyr Zelenskyy France Visit : लंबे समय से रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. इसी बीच जानकारी प्राप्‍त हुई है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की फ्रांस के दौरे पर हैं. ऐसे में जेलेंस्की और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अहम बैठक की है. इस बैठक के दौरान सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि ”हम यूक्रेन के लिए दीर्घकालिक   सुरक्षा गारंटी को वास्तविक रूप दे रहे हैं. इसके साथ ही अपने यूक्रेनी रक्षा बलों के लिए समर्थन सुनिश्चित कर रहे हैं. मैं सभी को उनकी भागीदारी और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं.”

फ्रांस ने यूक्रेन को दिया हर संभव मदद का भरोसा

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार फ्रांस पहले ही यूक्रेन को हर तरह की मदद का भरोसा दे चुका है. बता दें कि इसके पहले भी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की फ्रांस का दौरा कर चुके हैं. ऐसे में कुछ समय पहले इमैनुएल मैक्रों  ने कहा था कि यूक्रेन फ्रांस पर भरोसा कर सकता है. जानकारी के मुताबिक, पिछले कई महीनों से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने के किए जा रहे प्रयासों के बीच यूरोपीय देश यूक्रेन को समर्थन देने के मुद्दे पर विचार-विमर्श कर रहे हैं.

दोनों नेताओं ने दिया जोर

फिलहाल विशेष रूप से मुद्दा ये है कि अगर युद्ध समाप्‍त होने के बाद रूस दोबारा आक्रमण करता है, तो उससे सैन्य रूप से कैसे निपटा जाएगा. इस मामले को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने जोर देते हुए कहा कि यूक्रेन को दी जाने वाली किसी भी सैन्य सुरक्षा गारंटी में अमेरिका की भागीदारी अनिवार्य है.

यूक्रेन अपनी स्वतंत्रता की करेगा रक्षा

जानकारी देते हुए बता दें कि हाल ही में जेलेंस्की ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि रूस युद्ध विराम के लिए ‘ज्यादा इच्छुक’ लग रहा है. इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि संभावित समझौते को लेकर यूक्रेन और अमेरिका को मॉस्को के बहकावे में नहीं आना चाहिए. इस दौरान जेलेंस्की ने कहा था कि “यूक्रेन निश्चित रूप से अपनी स्वतंत्रता की रक्षा करेगा. रूस को उस युद्ध को समाप्त करना होगा जो उसने खुद शुरू किया है.”

इसे भी पढ़ें :- लखीमपुर खीरीः बकरी का शिकार करने के चक्कर में पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ

Latest News

More Articles Like This