Washington: अमेरिका ने बांग्लादेश और पाकिस्तान समेत 75 देशों के लिए इमिग्रेंट वीजा पर रोक लगाने का फैसला किया है. अमेरिकी सरकार का यह फैसला 21 जनवरी से लागू होगा. इसी बीच भारतीय अमेरिकी समुदाय के नेता जसदीप सिंह जस्सी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश को शामिल करना वेटिंग सिस्टम में गंभीर कमियों और लंबे समय से चली आ रही राष्ट्रीय सुरक्षा की चिंताओं को दिखाता है.
राष्ट्रपति ट्रंप हमेशा से उठाना चाहते थे कड़ा कदम
यह कदम राष्ट्रपति ट्रंप के इमिग्रेशन स्क्रीनिंग को कड़ा करने के लंबे समय से चले आ रहे नजरिए के मुताबिक है. यह एक ऐसा कदम है जो राष्ट्रपति ट्रंप हमेशा से उठाना चाहते थे. उन्होंने कहा कि वह इसके बारे में इसलिए बात कर रहे हैं क्योंकि इस लिस्ट में जो देश हैं, वे अपने पासपोर्ट सिस्टम की जांच नहीं करते. वे लोगों की ठीक से जांच नहीं करते. जस्सी ने कहा कि कमजोर स्क्रीनिंग सिस्टम की वजह से बिना जांच वाले बहुत से लोग अमेरिका में आ गए, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा की चिंताएं पैदा हुईं.
पाकिस्तान और बांग्लादेश को लिस्ट में क्यों किया गया शामिल?
इसलिए ट्रंप चाहते थे कि जिन देशों में मजबूत जांच प्रक्रिया नहीं है. वे लोगों के अमेरिका आने से पहले मजबूत स्क्रीनिंग और जांच लागू करें. उन्होंने कहा कि वीजा पर रोक को सजा देने वाले कदम के बजाय सुधार के कदम के तौर पर देखा जाना चाहिए. जस्सी ने कहा कि मुझे लगता है कि यह उसी दिशा में एक कदम था. पाकिस्तान और बांग्लादेश को लिस्ट में क्यों शामिल किया गया? इसे लेकर जस्सी ने दोनों देशों में अस्थिरता और सुरक्षा चुनौतियों की ओर इशारा किया.
कट्टरपंथी तत्वों के साथ पाकिस्तान के रिकॉर्ड का हवाला
कहा कि हम सभी जानते हैं कि हाल ही में जो हुआ, उसके कारण बांग्लादेश अभी उथल-पुथल में है. पाकिस्तान भी कुछ हद तक उसी कैटेगरी में है. जस्सी ने कट्टरपंथी तत्वों के साथ पाकिस्तान के रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा कि दोनों देशों को अमेरिका में ज्यादा एक्सेस मांगने से पहले अपने वेटिंग सिस्टम और अपने लोगों की स्क्रूटनी में सुधार करने की जरूरत है. जस्सी ने दोनों देशों में पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ये दोनों देश भ्रष्टाचार के लिए जाने जाते हैं. आप बिना किसी स्क्रूटनी के पासपोर्ट पा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें. बीजेपी ने जारी किया आतिशी के खिलाफ नया पोस्टर, ‘आप’ से बर्खास्त करने की मांग