Why US attack On Venezuela: सिर्फ तेल ही नहीं…कुछ और पर भी है ट्रंप की नजर! वनेजुएला में इसलिए किया हमला?

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Why US attack On Venezuela: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर अमेरिकी फोर्सेज ने वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई करते हुए वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लिया. मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वैश्विक स्तर पर तनाव बढ़ गया है. Russia और China ने इस कदम का कड़ा विरोध करते हुए इसे किसी संप्रभु राष्ट्र के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप बताया. अमेरिका की कार्रवाई के बाद अंतर्राष्ट्रीय तेल बाजारों में भी तेज हलचल देखी गई. अधिकांश लोगों को यह मामला सिर्फ तेल से जुड़ा लगता है, लेकिन अगर आप भी ऐसा मान रहे हैं, तो जरा ठहरिए—कहानी इससे कहीं आगे जाती है.

वेनेजुएला में ना सिर्फ दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार मौजूद है, बल्कि कुछ और भी है जिसपर ट्रंप की पैनी नजर है. वेनेजुएला के बारे में कहा जाता है कि वह तेल से नहाता है तो सोने पर बैठता है. वेनेजुएला के पास सोने का बड़ा खजाना है. अमेरिका के वेनेजुएला पर हमले का बड़ा कारण सोना भी है.

कितना सोना है वेनेजुएला के पास?

उत्तरी अमेरिकी देश वेनेजुएला में सोने के विशाल भंडार पाए जाते हैं, जो मुख्य रूप से देश के दक्षिणी हिस्सों में फैले घने जंगलों, विस्तृत मैदानों और पहाड़ी इलाकों में स्थित हैं.

वेनेजुएला के उत्तर-पूर्वी तट पर स्थित गुयाना शील्ड नामक प्राचीन पठारी क्षेत्र को सोने के खजाने के रूप में जाना जाता है. इस क्षेत्र में आर्कियन इमाटाका कॉम्प्लेक्स नीस और प्रोटेरोजोइक ग्रीनस्टोन बेल्ट मौजूद हैं, जहां गोल्ड क्वार्ट्ज वेंस पाई जाती हैं. इन्हीं क्वार्ट्ज परतों को प्राकृतिक सोने के निर्माण का प्रमुख स्रोत माना जाता है. इन परतों के बीच सोने की मोटी शिराएं मिलती हैं, जिनमें कई जगहों पर 95 प्रतिशत तक शुद्ध सोना मौजूद बताया जाता है.

इसके अलावा गुयाना शील्ड में सोने के 200 से अधिक खानें मौजूद हैं. जिनमें 8000 टन से अधिक सोना मौजूद है. इसके अलावा वेनेजुएला के बोलिवर राज्य में ही 10 से ज्यादा सोने की खानें हैं. जिनमें हजारों टन सोना मौजूद है.

वेनेजुएला के पास कितना तेल है?

उत्तरी अमेरिकी देश वेनेजुएला के पास दुनिया का सबसे बड़ा कच्चे तेल का भंडार माना जाता है. विभिन्न अनुमानों के अनुसार, देश में करीब 303 अरब बैरल तेल मौजूद है, जिसकी मौजूदा अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 17.3 ट्रिलियन डॉलर आंकी जाती है.

इसके अलावा वेनेजुएला का ओरिनोको बेल्ट भी तेल के लिहाज से बेहद समृद्ध क्षेत्र है, जो लगभग 55,000 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. कहा जाता है कि इस क्षेत्र में मौजूद तेल की मात्रा इतनी अधिक है कि इसमें दुनिया के कुल तेल भंडार भी समा सकते हैं.

रेयर अर्थ मिनिरल्स के भी हैं विशाल भंडार

इसके अलावा वेनेजुएला के पास टीन, टंगस्टन, टैंटलम और रेयर अर्थ मिनिरल्स के भी विशाल भंडार हैं. फिलहाल रेयर अर्थ पर चीन का एकाधिकार है. यदि अमेरिका इन खनिज खदानों पर नियंत्रण हासिल कर लेता है, तो इससे रेयर अर्थ मिनिरल्स के क्षेत्र में चीन के मौजूदा वर्चस्व को गंभीर झटका लग सकता है और वैश्विक सप्लाई चेन का संतुलन भी बदल सकता है.

Latest News

कासिमाबाद में जयगुरुदेव जनजागरण यात्रा, संत पंकज जी बोले— चरित्र ही मानव जीवन की पूंजी

कासिमाबाद (गाजीपुर): जयगुरुदेव जनजागरण यात्रा के कल 6 जनवरी को कासिमाबाद विकास खण्ड के ग्राम कटया लहंग पहुंचने पर भव्य...

More Articles Like This