Etawah News: लाइन के किनारे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

Must Read

Etawah News: डेडिकेटेड फ्रेट कारीडोर पर उदयपुरा के पास शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया। माना जा रहा है कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई है। उसकी एक आंख भी निकली हुई है। फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र के ग्राम नगला भिखन का रहने वाला सनी उर्फ छोटू कठेरिया उम्र लगभग 22 वर्ष कल शाम से ही गायब था। स्वजन के मुताबिक, उसे काफी ढूंढ़ा गया, लेकिन नहीं मिला।

आज सुबह उसका शव रेलवे लाइन के किनारे पड़ा मिला है। मौके पर पुलिस बल एवं फारेंसिक टीम जांच के लिए पहुंच गई। वहीं थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया, युवक का शव रेलवे लाइन के किनारे पड़ा मिला है। वह मंद बुद्धि का था। हो सकता है उसकी मालगाड़ी से कटकर डीएफसी कारीडोर पर मौत हुई हो।

फारेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। जांच के बाद जो भी तस्वीर सामने आएगी, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर एएसपी सिटी कपिल देव सिंह ने भी निरीक्षण किया है।

Latest News

Varanasi: ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत! काशी में तैयार हो रहा भारत का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे

वाराणसी में देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे बन रहा है, जो न केवल तकनीकी रूप से उन्नत है, बल्कि दिव्यांगजनों व महिलाओं के लिए भी सुविधाजनक होगा.

More Articles Like This