Sheetala Ashtami Vrat 2023: आज है शीतलाष्टमी व्रत, जानिए क्या है रविवार का पंचांग?

Must Read

Sheetala Ashtami Ka Panchang: आज शीतला अष्टमी व्रत है. दरअसल, आज 11 जून दिन रविवार है. आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है. जानकारों की मानें तो अष्टमी तिथि दोपहर 12 बजकर 6 मिनट तक रहेगी. इसके बाद नवमी तिथि शुरू हो जाएगी. इसलिए आज श्री शीतलाष्टमी व्रत भी है.

आज है शीतला अष्टमी व्रत
आपको बता दें कि आज शीतला अष्टमी व्रत है. अगर तिथि की बात करें तो अष्टमी और नवमी दोनों तिथि आज पड़ रही है. दिन रविवार का और पक्ष कृष्ण पक्ष है. वहीं, नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद और योग प्रीति है.

जानिए कब रहेगा कौन सा मुहूर्त
आपको बता दें कि दुष्ट मुहूर्त- 5:26 से 6:23 तक रहेगा. कुलिक मुहूर्त 2:34 से 4:26 तक, कंटक- 10:09 से 11:05 तक रहेगा. वहीं, यमघण्ट 1:44 से 2:40 तक और राहुकाल 5:34 से 7:19 तक रहेगा. यमगंड 12:23से 2:08 तक और गुलिक काल 3:45 से 5:34 तक रहेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता.)

Latest News

Taiwan के नए राष्ट्रपति लाई चिंग ते ने ड्रैगन को सुनाई खरी-खरी, कहा- “शांति ही एकमात्र विकल्प है और…”

China-Taiwan Conflict: ताइवान के नए राष्ट्रपति लाई चिंग ते ने 20 मई को पदभार संभाल लिया है. उनकी ताजपोशी...

More Articles Like This