Meghalaya: शिकायत दर्ज न करने पर थाने पर हमला, कई वाहनों को किया आग के हवाले

Must Read

Meghalaya: मेघालय से बड़ी खबर आ रही है. यहां के पूर्वी खासी हिल्स जिले में एक पुलिस थाने पर हमला किया गया. इस दौरान परिसर के अंदर खड़े तीन वाहनों और एक दोपहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया गया, यह घटना इसलिए हुई, क्योंकि पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर दो समूहों की शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया था. शुक्रवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस घटना की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि यह घटना गुरुवार रात लैतुमखराह पुलिस थाने में उस वक्त हुई, जब शिकायत दर्ज कराने को लेकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ दोनों समूहों के बीच तीखी बहस हुई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘स्थिति तब हिंसक हो गई, जब अज्ञात लोग थाने के बाहर जमा हो गए, पथराव किया और परिसर के अंदर खड़े तीन वाहनों और एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी.’

उन्होंने बताया कि पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक सिल्वेस्टर नोंगटिंगर ने मामले की जांच करने को कहा है. स्थानीय विधायक और स्वास्थ्य मंत्री अंपरीन लिंगदोह ने पुलिस थाने पर हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा, ‘मैं घटना की निंदा करती हूं और मैं पुलिस से पुलिस स्टेशन पर हमले की जांच करने और इस तरह के कृत्य में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने का आग्रह करती हूं.’

Latest News

07 November 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

07 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This