Sawan Ke Upay: सावन में घर ले आएं ये 6 चीजें, भगवान शिव करेंगे छप्परफाड़ धन की बरसात

Must Read

Astro Tips For Sawan Month 2023: सावन का पावन महीना भगवान शिव को अर्पित है. इस बार सावन माह पर 19 साल बाद ऐसा दुर्लभ संयोग बना है, जिससे सावन दो महीने का रहेगा. काशी के ज्योतिष मर्मज्ञ श्रीनाथ प्रपन्नाचार्य की मानें तो सावन महीने में भगवान शिव की पूजा करने से वो जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. इसके साथ ही सावन में कुछ चीजें ऐसी हैं, जिसे घर पर लाने से भी महादेव प्रसन्न होकर उस इंसान की हर मनोकामना पूरी कर देते हैं. आइए जानते हैं कौन सी वो चीजें हैं, जिसे सावन में घर लाने से परिवार की सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.

गंगाजल
जो भक्त सावन में गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक करते हैं. भगवान भोलेनाथ उनकी सारी मनोकामना पूरी कर देते हैं. इसके साथ ही सावन महीने में गंगाजल घर लाना भी बहुत शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि सावन में गंगाजल घर लाकर उसे छिड़कने से घर की सारी दुःख परेशानी दूर हो जाती है.

भस्म
सावन महीने में घर पर भस्म लाना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है भगवान शिव अपना श्रृंगार भस्म से करते हैं. इसलिए सावन में भस्म लाने भगवान शंकर प्रसन्न होते हैं.

त्रिशूल
त्रिशूल भगवान शिव का अस्त्र है. सावन में त्रिशूल लाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. इसके साथ ही घर के सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. ध्यान रहे घर में चांदी का त्रिशुल लाना अत्यंत लाभकारी होता है.

बेलपत्र
भगवान शिव को बेलपत्र बहुत प्रिय है. कहते हैं कि बिना बेलपत्र के भगवान शिव की पूजा पूरी नहीं होती है. सावन के महीने में घर पर चांदी का बेलपत्र लाने से महादेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. साथ ही धन-धान्य में वृद्धि होती है.

ये भी पढ़ेंः MARKANDEY MAHADEV MANDIR: भगवान शिव का वह स्थान, जहां जंजीरों में बंधे हैं यमराज, जानिए वजह

रूद्राक्ष
धार्मिक मान्यतानुसार रूद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव के आंसुओं से हुई. ऐसे में सावन महीने में घर पर रुद्राक्ष लाने से महादेव की कृपा प्राप्त होती है और धन-धान्य में वृद्धि होती है.

डमरू
धार्मिक मान्यतानुसार भगवान शिव सृष्टि के संतुलन के लिए डमरू का रूप धारण किया था. इसलिए ऐसी मान्यता है कि सावन महीने में जो लोग घर पर डमरू लेकर आते हैं. उन पर भगवान शंकर की विशेष कृपा प्राप्त होती है और हर कार्यों में सफलता मिलती है.

ये भी पढ़ेंः LUCKY PLANT: बहुत लकी हैं ये पौधे, सावन में लगाते ही बाढ़ की तरह आएगा पैसा

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This