Haryana: नूंह के जंगल में मिले तेंदुए के बच्चे, वन विभाग मां से मिलाने की करेगा कोशिश

Must Read

Haryana: हरियाणा के नूंह जिले में ग्रामीणों को दो तेंदुए के शावक मिले. इन्हें देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई. बाद में लोगो ने इसकी सूचना विभाग को दी. सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों को शावकों सुरक्षित सौंप दिया.

वन विभाग के अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कुछ बच्चे बकरियां चराने जंगल में गये थे, जहां उन्हें शावक मिले. उन्होंने कहा कि हम इन शावकों को जंगल में ले जाएंगे और इनकी मां से मिलाने की कोशिश करेंगे.

Latest News

77 वां कान फिल्म समारोह, इतिहास में पहली बार दस भारतीय फिल्में आफिशियल सेलेक्शन में दिखाई जा रही है

Entertainment News: हालीवुड की मशहूर अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप ने फ्रेंच अभिनेत्री जुलिएट बिनोश और कैमिली कोटीन के साथ मंगलवार...

More Articles Like This