Ankita Murder Case: मुख्य आरोपी माही और दीपू कांडपाल गिरफ्तार, नौकर-नौकरानी की तलाश

Must Read

रुद्रपुरः पुलिस ने अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी माही और दीपू कांडपाल को रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी नौकरानी और नौकर फरार है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है. बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड को लेकर प्रदेशभर में लोगों में गुस्सा है. अंकिता के माता-पिता सहित पूरा गांव न्याय की मांग कर रहा है.

इस हत्याकांड की सुनवाई एडीजे कोर्ट ने सोमवार को टाल दी थी. अब कोर्ट में 27 जुलाई को गवाही होगी. दरअसल, केस से सरकारी वकील (विशेष लोक अभियोजक) जितेंद्र रावत ने त्यागपत्र दे दिया है. जिसके चलते अभी तक नए वकील की तैनाती नहीं हो पाई है. इसलिए कोर्ट ने सुनवाई को 27 जुलाई तक के लिए टाला है.

मालूम हो कि अंकिता हत्याकांड को करीब 10 माह का समय हो गया है. मामले की सुनवाई एडीजे कोर्ट में चल रही है. इसी बीच 1 जून को अंकिता के माता-पिता ने मामले की सुनवाई ठीक से न करने का आरोप लगाते हुए केस से सरकारी वकील (विशेष लोक अभियोजक) जितेंद्र रावत को हटाने की मांग की थी.

Latest News

नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए 11 आरोपियों को पकड़ा, लोन दिलाने के नाम पर हो रही थी ठगी

Noida: नोएडा में लोन दिलाने के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों से ठगी की जा...

More Articles Like This