UP Crime: माफिया अतीक अहमद का पप्पू गंजिया गिरफ्तार, शाइस्ता परवीन और गुड्डू बमबाज भगोड़ा घोषित

Must Read

Prayagraj Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार माफिया और बदमाशों के खिलाफ एक्शन कर रही है. इसी के तहत बीते सोमवार को माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmad) की पत्नी शाइस्ता परवीन को भगोड़ा घोषित कर दिया गया. वहीं, उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है. फिलहाल, गुड्डू पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा है.

शाइस्ता के सरेंडर न करने पर होगा ये एक्शन
आपको बता दें कि प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को भगोड़ा घोषित कर दिया है. अगर शाइस्ता सरेंडर नहीं करती है, तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया है. इसके अलावा पुलिस ने उसके घर पर नोटिस भी चस्पा किया है. बता दें कि ये एक्शन कोर्ट के आदेश पर किया गया है.

आज दर्ज होगा गवाहों का बयान
दरअसल, न्यायिक आयोग की टीम आज गवाहों के बयान भी दर्ज करेगी. जानकारी के मुताबिक कल सोमवार को 10 स्वतंत्र गवाहों का बयान दर्ज किया गया. उनसे हत्याकांड से जुड़े सभी पहलुओं पर सवाल पूछे गए. न्यायिक आयोग इन गवाहों के बयान पुलिसकर्मी और मीडिया कर्मियों के बयान का भी मिलाएगा. इसके बाद साक्ष्यों और एसआईटी द्वारा दाखिल चार्जशीट का कोर्ट अवलोकन करेगा. आपको बता दें कि 5 सदस्यों वाले न्यायिक आयोग की टीम अतीक अशरफ हत्याकांड की जांच कर रही है. वहीं, इस हत्याकांड की जांच के लिए सरकार ने न्यायिक आयोग का गठन किया है.

अतीक गिरोह का सदस्य पप्पू गंजिया गिरफ्तार
आपको बता दें कि एसटीएफ ने अतीक की बेगम शाइस्ता की तलाश में अजमेर गई थी. दरअसल, शाइस्ता के अजमेर के एक होटल में छिपने की जानकारी मिली थी. एसटीएफ की छापेमारी में शाइस्ता नहीं अतीक गिरोह का सक्रिय सदस्य जावेद उर्फ पप्पू गंजिया पकड़ा गया. दरअसल, पप्पू गंजिया भी पचास हजार का इनामी है. पुलिस से बचने के लिए वह अजमेर में छिपा था. उस पर प्रयागराज पुलिस ने 50,000 का इनाम घोषित किया था.

यह भी पढ़ें-

CRIME NEWS: दोस्ती कर बातें करने के लिए प्रधानाध्यापक बनाता है दबाव…, विवाहित शिक्षिका का छलका दर्द

Latest News

04 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This