UP Weather Update: यूपी में झमाझम बारिश का दौर शुरू, राजधानी लखनऊ समेत इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

Must Read

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम पूरी तरह से मेहरबान है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में रिमझिम बारिश का दौर शुरू है. बीते रविवार को कई जिलों में हुए भयंकर बारिश के चलते राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिलों में जगह-जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं आज फिर मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. जानिए मौसम का हाल…

मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारे पड़ने की संभावना जताई है. वहीं राजधानी लखनऊ समेत आस-पास के हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं कई जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना जताई है.

इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, संभल, बदायूं, कासगंज, बरेली, रामपुर, पीलीभीत शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्दार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया, जौनपुर, वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
वहीं यूपी मौसम विभाग ने आगरा, ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, इटावा, जालौन, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बस्ती, संत कबीरनगर और गोरखपुर में लगभग सभी स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

ये भी पढ़ेंः Gold Silver Price Today: सस्ता होने के बाद सोने-चांदी की कीमत पर लगा ब्रेक, जानिए आज का भाव

Latest News

12 May 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

12 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This