SSC JE 2023: बदले गए एसएससी जेई की नेगेटिव मार्किंग स्कीम, जानें अब गलत जवाब के लिए कितने कटेंगे नंबर

Must Read

SSC JE 2023: एसएससी जेई के परीक्षा में होने वाले निगेटिव मार्किंग में बड़ा बदलाव किया गया है. जो भी उम्मीद्वार इस बार एसएससी जेई की परीक्षा देने वाले है वो एक बार नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें. नोटिफिकेशन के मुताबिक, जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) परीक्षा, 2023 में प्रत्‍येक गलत उत्‍तर के लिए 0.25 अंक की कटौती की जाएगी, जो प‍हले 1/3 था.

कितनी होगी निगेटिव मार्किंग

दरअसल, पहले  जूनियर इंजीनियर के दोनों पेपरों के लिए, उस प्रश्न के लिए निगेटिव मार्किंग आवंटित कुल अंकों का एक तिहाई था. लेकिन नवीनतम नोटिस के अनुसार, परीक्षा के पेपर 1 में, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। आयोग ने कहा कि पेपर 2 में, गलत उत्तरों के मामले में 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग लागू होगी.

अक्‍टूबर में होनी हैं एसएससी जेई की परीक्षा

एसएससी जेई 2023 परीक्षा अस्थायी रूप से अक्तूबर, 2023 को होनी निर्धारित है. हालांकि, परीक्षा की सटीक तिथि और समय की घोषणा बाद में की जा सकती है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से, एसएससी केंद्र सरकार के विभागों में जूनियर इंजीनियरों की कुल 1,324 रिक्तियों को भरेगा.

Latest News

‘मेरी सबसे प्यारी बहन…’, करीना कपूर के जन्मदिन पर बहन ने लुटाया बेशुमार प्यार

kareena Kapoor : आज करीना कपूर के 45वें जन्मदिन पर उनकी बहन करिश्मा कपूर ने उन्हें एक शुभकामना दी....

More Articles Like This