SSC JHT Admit Card 2023: एसएससी अनुवादक टियर-1 परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, जानिए कब होगी परीक्षा

Must Read

SSC JHT Admit Card 2023: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने जूनियर हिंदी अनुवादक (JHT), जूनियर अनुवादक और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक टियर 1 परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. ऐसे में जिन उम्मीद्वारों ने इस एग्‍जाम के लिए आवेदन किया था, वे एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट – ssc.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. बता दे कि एसएससी के द्वारा इस परीक्षा का आयोजन इसी महिने के मध्‍य में किया जाएगा.  

इनकी मदद से चेक करें एसएससी जेएचटी ए़डमिट कार्ड

एसएससी के तहत आयोजित इस परीक्षा का एडमिट कार्ड आवेदक पंजीकरण संख्या या रोल नंबर या नाम और पिता के नाम के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अन्य विवरणों के साथ अपनी जन्मतिथि दर्ज करना आवश्‍यक होगा.

एसएससी जेएचटी टियर 1 का परीक्षा पैटर्न

आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग के तहत जूनियर हिंदी अनुवादक 2023  की परीक्षा 16 अक्टूबर को अयोजित किया जाना है. इस परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे, जिसमें पेपर 1 कंप्यूटर आधारित होगा और इसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे. जबकि पेपर 2 वर्णनात्मक प्रकृति का होगा. मार्किंग स्कीम के मुताबिक, पेपर 1 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी.

  • पेपर 1 कंप्यूटर आधारित होगा, जो कुल 2 घंटे का होगा. जिसमें सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे.
  • व‍हीं, पेपर 2 वर्णनात्मक प्रकृति का होगा तथा यह भी 2 घटें का ही होगा. इसमें अनुवाद और निबंध के प्रश्न पूछे जाएंगे.

SSC JHT Tier 1 एडमिट कार्ड 2023 ऐसे करें डाउनलोड

  • उम्‍मीद्वार सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in पर विजिट करें.
  • अब एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद सेंट्रल रीजन लिंक पर टैप करें.
  • फिर दिए गए स्थान पर लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
  • अब सर्च बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एसएससी जेएचटी एडमिट कार्ड 2023 स्‍क्रीन पर ओपेन हो जाएगा.
  • इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट नि‍काल लें.
Latest News

NEET PG 2025: आज देशभर में सिंगल शिफ्ट में होगी परीक्षा, जानें रिपोर्टिंग समय

NEET PG 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) रविवार को नीट पीजी 2025 परीक्षा आयोजित करने...

More Articles Like This