Vastu Tips for Bed: बेड रखने की ये है सही दिशा, सोने की मुद्रा का भी रखें ख्याल

Must Read

Vastu Tips for Bed direction: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मौजूद चीजों की दिशा का भी हमारे जीवन में नकारात्मक और सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है. हमारे घर का सबसे अहम हिस्सा बेडरूम होता है. जहां दिनभर की मेहनत के बाद व्यक्ति आराम करता है. ऐसे में उस रूम में शांति का होना जरूरी होता है, लेकिन कई बार बेड की दिशा गलत होने के कारण व्यक्ति को नींद नहीं आती है. यही नहीं, गलत दिशा के चलते आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ता है.

वास्तु के अनुसार, बेडरूम में सही दिशा में बिस्तर लगाने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है और घर में सकारात्मक्ता का वास होता है. इसके अलावा मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद सदैव बना रहता है. आइए जानते हैं बेड को किस दिशा में रखना चाहिए…

बिस्तर की सही दिशा
वास्तु नियमों के अनुसार, बेड हमेशा दक्षिण-पश्चिम (South-West) की दीवार की तरफ रखना चाहिए. ये दिशा बेड की पोजीशन के साथ-साथ सोने के लिए भी सबसे उत्तम मानी गई है. सोते वक्त व्यक्ति का सिर दक्षिण दिशा (South) में और पैर उत्तर (North) दिशा में होना चाहिए. सोने की इस
मुद्रा को शास्त्र में शुभ माना जाता है. पलंग को रखते समय एक बात का ध्यान रखें कि उसके सामने दरवाजा नहीं होना चाहिए. इससे जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

ये भी पढ़ें- Dhanteras 2023: धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदकर करें ये उपाय, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

बेड कैसा होना चाहिए
वास्तु शास्त्र के अनुसार, आयताकार, चौकोर, लकड़ी का बेड शुभ होता है. उसकी ऊंचाई भी न ज्यादा हो न कम हो. इसके अलावा कभी भी बेड को दिवार से सटाकर न रखें. हर तरफ खुली जगह रखें. बेड के सामने मिरर या ड्रेसिंग टेबिल नहीं होना चाहिए. क्योंकि उसमें आपका प्रतिबिंब दिखने रिश्ते खराब होने लगते हैं. अगर कोई दर्पण सामने हैं तो उस पर कपड़ा डाल दें.

इन बातों का रखें ध्यान
बिस्तर के नीचे सामान या कूड़ा कबाड़ रखने से वास्तुदोष उत्पन्न होता है. क्योंकि बेड के नीचे नकरात्मक ऊर्जा रहती है, जिसका स्तर सामान रखने से बढ़ जाता है. इससे आपके शरीर को भी सकारात्मक ऊर्जा नहीं मिलती है. कभी भी तकिया, गद्दे, चादर गंदे या फटे नहीं होने चाहिए. इससे भी वास्तुदोष बढ़ सकता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

अमेरिका में अब सरोगेसी कानूनों को सख्त करने की मांग, चीनी अरबपतियों के पैदा हो रहे 200-200 बच्चों पर भडका US

Washington: चीन के अरबपतियों द्वारा अमेरिका में सरोगेसी से 100 से लेकर 200 तक बच्चे पैदा करने के बाद...

More Articles Like This