APSC CCE Mains 2022: एपीएससी संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, जानिए कब होगा इंटरव्‍यू

Must Read

APSC CCE Mains 2022: असम लोक सेवा आयोग ने संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2022 के नतीजे घोषित कर दिए है. ऐसे में जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हुए वो अपना परिणाम APSC के आधिकारिक वेबसाइट – apsc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते है और डाउनलोड कर सकते हैं.

8-10 जुलाई को हुई थी CCE Mains 2022 की परीक्षा

दरअसल, एपीएससी द्वारा राज्य भर में 8-10 जुलाई, 2023 को सीसीई मेन्स परीक्षा 2022 की परीक्षा आयोजित की गई थी.  आयोग की ओर से जारी की गई सूचना के मुताबिक, सीसीई 2022 में प्रीलिम्स और मेन्स दोनों परीक्षाओं में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने हिस्‍सा लिया था.

बता दें कि सीसीई मेन्स परीक्षा में कुल 8815 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जो 6 पेपरों के लिए आयोजित की गई थी. जिसका परिणाम आज असम लोक सेवा आयोग  के द्वारा जारी कर दिया गया है. इसके बाद र्शाटलिस्‍ट उम्‍मीद्वारों को इ्ंटरव्‍यू के लिए बुलाया जाएगा, जो कि नंवबर के महीने में होने वाला है. 

ये भी पढ़े:-Central Bank Recruitment: सेंट्रल बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर बनने का मौका, जानें कब और कहां करना है आवेदन

16 नवंबर को होगा इंटरव्‍यू

संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा के जारी परिणामों के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार दौर के लिए उपस्थित होना होगा. आपको बता दें कि साक्षात्कार 16 नवंबर, 2023 से प्रारंभ होंगे और विस्तृत साक्षात्कार कार्यक्रम बाद में उम्‍मीद्वार को अधिसूचित किया जाएगा. APSC के इस भर्ती अभियान का लक्ष्य राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 913 रिक्तियों को भरना है.

रिजल्‍ट ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले उम्‍मीद्वार आधिकारिक वेबसाइट – apsc.nic.in पर जाएं.
  • CCE Mains Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.
  • इसके बाद परिणाम को अच्‍छे से चेक करें और डाउनलोड करें.

ये भी पढ़े:-

Latest News

गिफ्ट निफ्टी ने अक्टूबर 2025 में 106.22 अरब डॉलर का मासिक टर्नओवर किया दर्ज | NSE International Exchange

मल्टी-एसेट एक्सचेंज एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज (NSEIX) ने सोमवार को बताया कि निफ्टी के इंटरनेशनल फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट गिफ्ट निफ्टी ने...

More Articles Like This