UPSC Exam Calendar 2024: नौकरी ही नौकरी…, साल 2024 में होंगी 17 बड़ी परीक्षाएं; होगी बंपर भर्ती

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UPSC Exam Calendar 2024: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आप अपनी तैयारी को तेज कर दीजिए. बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने साल 2024 में होने वाले सिविल सर्विस परीक्षा समेत अन्य बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं का पूरा कैलेंडर (UPSC Exam Calendar) जारी कर दिया है. आइए देखते हैं इस साल कब कौन सी परीक्षा होगी. देखिए पूरा कैलेंडर…

नए साल में बंपर भर्ती

गौरतलब है कि हर साल लाखों युवा संघ लोक सेवा आयोग की विभिन्न परीक्षाएं देते हैं. साल 2023 खत्म होने की कगार पर है. ऐसे में यूपीएससी की तरफ से परीक्षा 2024 कैलेंड जारी कर दिया गया है. बताते चलें कि नए साल में यूपीएसी विभिन्न पदों व विभागों में बड़ी संख्या में भर्ती करेगा. जिसकी जानकारी समय-समय पर यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर अपडेट होती रहेगी. आइए जानते हैं साल 2024 में होने वाली यूपीएससी परीक्षा की लिस्ट और तारीख.

  1. इंजीनियरिंग सर्विसेज (प्रीलिमिनरी) परीक्षा- 18 फरवरी, 2024 (रविवार)
  2. कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट (प्रीलिमिनरी) परीक्षा- 18 फरवरी, 2024 (रविवार)
  3. CISF AC(EXE) LDCE- 10 मार्च, 2024 (रविवार)
  4. एनडीए & एनए परीक्षा (1)- 21 अप्रैल, 2024 (रविवार)
  5. सीडीएस परीक्षा (1)- 21 अप्रैल, 2024 (रविवार)
  6. सिविल सर्विस परीक्षा (प्री परीक्षा)- 26 मई, 2024 (रविवार)
  7. भारतीय वन सेवा परीक्षा (प्रीलिमिनरी)- 26 मई, 2024 (रविवार)
  8. IES/ISS Exam- 21 जून, 2024 (शुक्रवार)
  9. कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट मुख्य परीक्षा- 22 जून, 2024 (शनिवार)
  10. इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा- 23 जून, 2024 (रविवार)
  11. कंबाइंड मेडिकल सर्विसेस परीक्षा- 14 जुलाई, 2024 (रविवार)
  12. सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस (ACs) परीक्षा- 04 अगस्त, 2024 (रविवार)
  13. एनडीए & एनए परीक्षा (2)- 01 सितंबर, 2024 (रविवार)
  14. सीडीएस परीक्षा (2)- 01 सितंबर, 2024 (रविवार)
  15. सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा- 20 सितंबर, 2024 (शुक्रवार)
  16. भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा- 24 नवंबर, 2024 (रविवार)
  17. S.O./ Steno (GD-B/GD-I) LDCE- 07 दिसंबर, 2024 (शनिवार)

ये भी पढ़ें- Tech News: अब डेस्कटॉप में भी काम कारेगा WhatsApp का ये खास फीचर, जानें डिटेल

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This