Tech News: इस दिन से बढ़ेगी यूपीआई लेनदेन की सीमा! ऑनलाइन किया जा सकेगा 5 लाख तक पेमेंट

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tech News: एनसीपीआई (NPCI) ने देश में UPI की संख्या में तेजी लाने के लिए लोगों को नई सुविधा दी है. दरअसल, 10 जनवरी 2024 से अस्पतालों व एजुकेशन सर्विसेस के लिए UPI लेनदेन की लिमिट को बढ़ा दिया है. अब पांच लाख रुपये तक का ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है. पिछले महीने आरबीआई (RBI) ने निर्देश दिया था कि अस्पतालों और एजुकेशन सर्विसेस में अब 5 लाख रुपये तक की पेमेंट किया जा सकता है.

आरबीआई ने कहा था कि पहले इन सेक्टर में यूपीआई पेमेंट को लेकर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. बैंकों और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स और यूपीआई एप्लिकेशन को एनपीसीआई ने लिमिट बढ़ाने का आदेश दिया है. पहले यूपआई की लिमिट एक लाख रुपये थी, जो अब बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है.

यह लिमिट केवल वेरिफाइड मर्चेंट्स पर ही लागू होगा. ऐसे में मर्चिंट्स को पेमेंट मोड के रूप में यूपीआई को शुरू करना जरूरी है. वहीं यूपीआई के एक दिन की लिमिट एक लाख रुपये निर्धारित की गई है. आरबीआई ने दिसंबर महीने में हुई मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी में यूपीआई लिमिट को बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया है. इसका लाभ UPI के सभी सहायक ऐप जैसे Paytm, Google Pay, PhonePe ऐप्स पर भी यह सुविधा मिलेगी.

Latest News

03 November 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This