घर में क्रिएट करना चाहते हैं ग्रीन वाइब? पानी के बोतल में लगाएं ये खूबसूरत पौधे

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gardening Tips: शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे हरियाली पसंद न हो. गा‍र्डनिंग के शौकीन लोग घर में भी पौधा लगाते हैं. कुछ ऐसे पौधे होते हैं जिन्‍हें घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. घर में पेड़ पौधे लगाना बड़ी बात नहीं है, उनका ख्‍याल रहना बड़ी बात है. पौधों को मैनेज करना आसान नहीं होता है, क्योंकि इसकी छंटनी से लेकर मिट्टी में हाथ गंदे करने पड़ते हैं.

लेकिन अगर आप इस झंझट में पड़े बिना ही घर में ग्रीन वाइब क्रिएट करना चाहते हैं या अपने गार्डन में कुछ हटके लुक लाना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए खास है. आप अपने गार्डन में यहां बताए गए पानी में उगने वाले प्लांट्स को लगा सकते हैं. ये पौधे पानी के बोतल में भी असानी से उग जाते हैं.

मनी प्लांट

इस पौधे को मिट्टी के गमले में लगाने के अलावा आप इसे पानी के बोतल में भी लगा सकते हैं. इसको लगाने के लिए पानी के बोतल में मनी प्लांट का तना डाल कर छोड़ दें. इस बात का ध्यान रहे कि तना पूरी तरह डूबा ना हो. बोतल को ऐसी जगह पर रखें, जहां उसे दो से तीन  घंटे धूप की रोशनी आती हो. हर कुछ दिन में पानी को बदल लें.

लकी बैंबू

इस प्लांट को गुड लक का प्र‍तीक माना जाता है. बहुत से लोग लकी बैंबू को अपने लिविंग रूम और वर्किंग डेस्क पर रखते हैं. अगर आप इसे अपने स्पेस में लगाने के बारे में सोच रही हैं तो जान लीजिए इसे आप बिना मिट्टी के पानी से भरे वास में भी उगा सकते हैं. इसे ज्यादा ध्‍यान देने की जरूरत नहीं होती.  बस चार-पांच दिन में पानी को बदलते रहें.

स्पाइडर प्लांट

यह पौधा अपनी सुंदर वाइट स्ट्रीप वाली पत्तियों के लिए खुब पसंद किया जाता है. आप चाहे तो पानी में भी इसे उगा सकते हैं. लेकिन अगर आप हमेशा इसे पानी में ही लगा रहने देना चाहते हैं, तो हाइड्रोपोनिक न्यूट्रिएंट्स में इन्वेस्ट करना फायदेमंद होगा.

मारीमो मॉस बॉल 

इस प्‍लांट को क्लैडोफोरा बॉल के नाम से भी जाना जाता है. वास्तव में, यह एक गोलाकार शैवाल होते हैं, जो देखने में काफी अट्रेक्टिव होते हैं. इन्हें मछलियों के साथ एक्वेरियम में भी उगाया जा सकता है. आप चाहें तो इन्हें पानी के जार में भी रख सकते हैं. मरीमो मॉस बॉल के आकार में बनाए रखने के लिए इसे कम और इनडायरेक्ट धूप में रखें, और हर दो हफ्तों पर इसका पानी बदलते रहें.

ये भी पढ़ें :- Bizarre Wedding Tradition: यहां गाड़ी, बंगला कैश नहीं, बेटी को दहेज में देते हैं ऐसी चीज, सुनकर कांप जाएगी रूह

 

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This