MSCB Scam: शरद पवार के पोते को ED ने जारी किया समन, करेगी पूछताछ, जाने क्या है मामला

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

मुंबईः महाराष्ट्र सहकारी बैंक घोटाला मामले में शरद पवार के पोते की मुश्किलें बढ़ गई है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र सहकारी बैंक घोटाला मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सुप्रीमो शरद पवार के पोते और महाराष्ट्र के विधायक रोहित पवार पर कार्रवाई की है. ईडी ने सहकारी बैंक घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत 24 जनवरी को पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया है. यह जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई ने दी है.

ईडी ने 5 जनवरी को कई जगहों पर की थी छापेमारी
मालूम हो कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने 5 जनवरी को बारामती, पुणे, औरंगाबाद और कुछ अन्य जगहों पर रोहित पवार के स्वामित्व वाली कंपनी बारामती एग्रो और अन्य संबंधित संस्थाओं के परिसरों पर छापेमारी की थी. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के शरद पवार गुट से विधायक रोहित पवार बारामती से सांसद सुप्रिया सुले और राज्य के उपमुख्यमंत्री और बारामती से विधायक अजीत पवार के भतीजे हैं.

अगस्त 2019 में दर्ज हुआ था FIR
रोहित पवार महाराष्ट्र विधानसभा में कर्जत जामखेड विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने हैं. वह बारामती एग्रो के मालिक और सीईओ भी हैं. मालूम हो कि महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक मनी लॉन्ड्रिंग मामला उस समय चर्चा में आया था जब मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने अगस्त 2019 में एक एफआईआर दर्ज किया था.

Latest News

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी आज, यहां जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

Mohini Ekadashi 2025: धार्मिक ग्रंथ के अनुसार, भगवान विष्‍णु ने धर्म की रक्षा के लिए कई अवतार लिए. इसी...

More Articles Like This