Personality Secret Hidden In Eyes: आंखों में छिपा है पर्सनैलिटी का राज, जानिए क्या कहती हैं आपकी आंखे

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Personality Secret Hidden In Eyes: आंखे हमारे शरीर की वह अभिन्‍न अंग हैं जिससे हम इस खूबसूरत संसार को देख पाते हैं. कहते हैं कि आंखे हमारे मन का वह आईना है जो सब कुछ बयां कर देती है, चाहें आप खुश हों या दुखी. आखों में कई राज छुपे होते हैं. अक्‍सर लोग किसी का व्‍यक्तित्‍व जानने के लिए हाव-भाव, चलने बोलने के तरीके आदि पर गौर करते हैं. लेकिन इसके अलावा इंसानी आंखे भी बहुत कुछ बयां करती है.

आंखें इंसान के चरित्र के बारे में बहुत कुछ कहती है. इसके अलावा, आंखों के आकार से आप किसी भी व्‍यक्ति के पर्सनैलिटी के बारे में जान सकते हैं. सिर्फ सामने वाले की नहीं बल्कि आप अपने आंखों के शेप से अपने व्‍यक्तित्‍व के बारे में भी जान सकते हैं. तो चलिए जानते हैं क्या कहती है आपकी आंखें.

चौड़ी आंखें

जिसकी आंखे चौड़ी या बड़ी होती है वे इंसान खुले विचार के होते हैं. वे हर चीज को आसानी से स्वीकार लेते हैं. जिसकी आंखे इस शेप की होती है वो किसी भी माहौल में आसानी से ढल जाते हैं. इस तरह के लोग हमेशा खुश और प्रफुल्लित रहते हैं. बड़ी और चौड़ी आंखों वाले लोग काफी बुद्धिमान होते हैं. ऐसे लोग किसी भी रिश्ते को तहे दिल से निभाते हैं.

ऊपर से झुकी आंखें

जिन लोगों की आंखें ऊपर से झुकी रहती है, वे प्रसन्‍न स्‍वभाव के होते हैं. ऐसे लोग किसी भी नेगेटिव बात को अपने दिमाग में पनपने नहीं देते हैं. इनका स्‍वभाव मिलनसार होता है. इस वजह से अधिकतर लोग इनसे बात करना पसंद करते हैं और जल्द ही इनकी तरफ आकर्षित भी होते हैं. अगर आपकी आंखें ऐसी हैं तो आप जिज्ञासा भरे इंसान हैं.

बादाम शेप आंखें

जिसकी आंखें बादाम शेप की होती हैं, वो काफी अट्रैक्टिव होते हैं. ये आसानी से किसी भी व्यक्ति को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं. ये लोग अपनी जीवन को अच्‍छी प्लानिंग के साथ मैनेज करते हैं. मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति में भी ये बैलेंस बनाए रखते हैं.

छोटी आंखे

छोटी आंखों वाले लोग अंतर्मुखी पर्सनैलिटी के धनी होते हैं. उन्हें अकेले में रहना पसंद होता है. ये लोग अपने काम से काम रखते हैं. अगर आपकी आंखें छोटी और पतली हैं तो आप काफी बुद्धिमान हैं.

आंखों के बीच की दूरी कम होना

जिनकी दोनों आंखों के बीच का अंतर कम होता है, वे स्‍वभाव से रूढ़िवादी विचारधारा को अधिक महत्व देते हैं. ये लोग पहले से चली आ रही परंपराओं को प्राथमिकता देते हुए बदलाव के विरोधी हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें :- Mahashivratri 2024 Special: महाशिवरात्रि के दिन लगाएं इन चीजों का भोग, सदैव बनी रहेगी महादेव की कृपा

 

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This