Mahashivratri 2024 Special: महाशिवरात्रि के दिन लगाएं इन चीजों का भोग, सदैव बनी रहेगी महादेव की कृपा

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mahashivratri 2024 Special: प्रत्येक वर्ष फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2024) का पर्व मनाया जाता है. इस साल 08 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि है. ये पर्व देवों के देव महादेव को समर्पित है. ऐसी मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. शिव-शक्ति को प्रसन्न करने के लिए लोग इस दिन उपवास रखते हैं और विधिवत पूजा-अर्चना करते हैं.

इस दिन भोले शंकर की पूजा भांग, बेलपत्र, मदार पुष्प, धतूरा, गंगाजल, सफेद फूल आदि अर्पित करके की जाती है. जिससे भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं. वहीं, कुछ भोग भी महादेव को अर्पित करने से उनकी कृपा भक्तों पर सदैव बनी रहती है. ऐसे में आइए बताते हैं कि महाशिवरात्रि पर किन चीजों का भोग लगाना चाहिए…

महाशिवरात्रि पर लगाएं इन चीजों का भोग

हलवा
भगवान शिव को हलवा बहुत प्रिय है. ऐसे में महाशिवरात्रि के दिन सूजी या कूट्टू के आटे का हलवा बनाकर शंकर जी को भोग लगाएं. इससे भोलेनाथ बेहद प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.

ठंडाई
भगवान शिव को ठंडाई अत्यंत प्रिय है. ऐसे में महाशिवरात्रि के दिन आप ठंडाई में भांग मिलाकर शिवजी को अर्पित करें. माना जाता है कि ठंडाई का भोग लगाने से शिवजी भक्तों पर अपना आशिर्वाद सदैव बनाए रहते हैं.

ये भी पढ़ें- Ravivar Ke Upay: रविवार को चुपके से करें ये उपाय, सूर्य देव बदल देंगे किस्मत

भांग
शिवजी को भांग सबसे प्रिय है. ऐसे में महाशिवरात्रि के दिन आप भांग के पकौड़े बनाकर भोलेनाथ को अर्पित कर सकते हैं. भगवान शिव को भांग चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है. माना जाता है कि भांग चढ़ाने से शिवजी बहुत प्रसन्न होते हैं.

मालपुआ
शिवजी को मालपुआ भी काफी पसंद है. महाशिवरात्रि पर आप भोलेनाथ को मालपुए का भोग अर्पित कर सकते हैं. आप उसमें थोड़ा भांग भी मिला सकते हैं. मान्यता है कि इससे शिव शंकर बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

04 November 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This