Haryana Politics: लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा की सियासत में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. आज सुबह राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि खट्टर एक बार फिर से हरियाणा के सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है कि हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी बनेंगे. वहीं, एक अपडेट यह भी है कि राज्य में एक डिप्टी सीएम भी होगा. आज शाम 5 बजे हरियाणा के नए सीएम का शपथ ग्रहण होगा.
हरियाणा के अगले सीएम प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नायब सिंह सैनी होंगे। pic.twitter.com/S377Hpg8Jk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2024
जानिए कौन हैं नायब सिंह सैनी
बता दें कि नायब सिंह सैनी हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. वह ओबीसी समाज से आते हैं. वर्ष 1996 में सैनी को राज्य में बीजेपी संगठन की जिम्मेदारी मिली थी. इसके बाद साल 2002 में उनको भाजयुमो का जिला महामंत्री बनाया गया. साल 2012 में सैनी अंबाला बीजेपी के अध्यक्ष बने थे. साल 2014 में सैनी नारायणगढ़ से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. इसके बाद साल 2016 में सैनी को खट्टर सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया था.
जानिए किसके पास कितनी सीटें
गौरतलब है कि 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 90 सीटों में से 40 सीटें जीती थी. लेकिन वह बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई थी. कांग्रेस को जहां 31 सीटें मिली थी. वहीं, जनता जननायक पार्टी (JJP) को 10 सीटों पर जीत मिली थी और भाजपा ने जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी.
यह भी पढ़ें: Pokhran News: ‘भारत शक्ति-2024’ युद्धाभ्यास के गवाह बनेंगे पीएम मोदी, आज पोकरण में देखेंगे स्वदेशी हथियारों की ताकत

