सीएम केजरीवाल फिर पहुंचे दिल्ली हाईकोर्ट, कहा- जांच के लिए तैयार लेकिन कठोर एक्शन न ले ED

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Arvind Kejriwal and ED Summon: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही. दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी का डर सताने लगा है. यही कारण है कि उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है. उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय से मांग की है कि उनके खिलाफ ईडी कोई कठोर कार्रवाई ना करे. यहां पर कठोर कार्रवाई का मतलब है कि ईडी उनको गिरफ्तार ना करे.

सीएम केजरीवाल ने कोर्ट से इसके लिए निर्देश देने की मांग की है. केजरीवाल की ओर से डाली गई याचिका में कहा गया है कि वो जांच और पूछताछ में सहयोग करने के लिए तैयार हैं, लेकिन ED कठोर एक्शन ना ले.

यह भी पढ़ें: अयोध्या व मथुरा के गुलाल के रंग में रंगी मां गौरा, काशी की फिजा में घुला होली का रंग

आज मामले की सुनवाई

इस याचिका पर आज दिल्ली हाई कोर्ट में जस्टिस सुरेश कैत की पीठ में सुनवाई होगी. जानकारी दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने अब तक दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में सीएम केजरीवाल को 9 समन भेज चुका है. ईडी ने 9वां समन भेजकर सीएम केजरीवाल को आज यानी 21 मार्च को बुलाया है. इससे पहले ही सीएम केजरीवाल दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गए हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ED के सभी समन को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. हालांकि वहां से भी दिल्ली के सीएम को कोई राहत नहीं मिली थी. दिल्ली हाईकोर्ट ने ED से जवाब मांगते हुए 2 सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था. अब इस मामले पर हाई कोर्ट 22 अप्रैल को सुनवाई करेगा.

आज भी ईडी के सामने नहीं पेश होंगे

प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी सीएम केजरीवाल को 9 समन भेज चुकी है. हालांकि, वो किसी भी समन पर ईडी के सामने पेश नहीं हुए. 9वां समन भेजकर ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आज यानी 21 मार्च को बुलाया था. हालांकि, वो आज भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे.

दरअसल, मुख्यमंत्री ने ED के सभी समन को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. मामले की सुनवाई के दौरान सीएम केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में कहा था कि केजरीवाल को ईडी के सामने पेश होने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन वो इस बात की गारंटी दे कि गिरफ्तारी नहीं होगी. मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सीधे पूछा कि क्या सीएम केजरीवाल 21 मार्च को ईडी के सामने पेश होंगे इस पर केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा ”नहीं”.

यह भी पढ़ें: व्लादिमिर पुतिन के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति से PM मोदी ने फोन पर की बात, बोले- जारी रहेगी मानवीय मदद

Latest News

04 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This