अचानक बिगड़ी माफिया Mukhtar Ansari की तबीयत, बांदा मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mukhtar Ansari: उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. तबीयत खराब होने के बाद मुख्‍तार अंसारी को बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस बात की जानकारी उनके बेटे अब्बास और उमर अंसारी ने एक फेसबुक पोस्ट शेयर कर दी है. इस खबर के बाद से शासन-प्रशासन में हड़कम्प मच गया है. आपको बता दें, माफिया मुख्तार कई आपराधिक मामलों का दोषी है और इस वक्त बांदा जेल में सजा काट रहा है.

क्या है शिकायत?

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार को कब्ज और यूरिन इन्फेक्शन की शिकायत के बाद हॉस्‍पीटल में भर्ती कराया गया है. तबीयत बिगड़ते ही मुख्तार को बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया गया है. मुख्तार बीते तीन दिनों से यूरिनल इन्फेक्शन से परेशान था. इसके बाद उसे देर रात करीब 1 बजे अस्‍पताल में भर्ती किया गया. शुरुआती जांच के बाद डॉक्टर्स ने सर्जरी की सलाह दी है. जानकारी के मुताबिक, मुख्तार की तबीयत अभी स्थिर है.

हाल ही में मिली है आजीवन कारावास की सजा

कुछ ही दिनों पहले एमपी एमएलए कोर्ट ने 36 साल पुराने फर्जी शस्‍त्र लाइसेंस केस में मुख्तार को कोर्ट ने दोषी करार दिया था और आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. वाराणसी के विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) एमपी एमएलए न्यायाधीश अवनीश गौतम (Avnish Gautam) ने मुख्तार अंसारी पर दो लाख दो हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है.

ये भी पढ़े: Arvind Kejriwal: केजरीवाल ने ED कस्टडी से स्वास्थ मंत्रालय को भेजा निर्देश, सौरभ भारद्वाज ने किया ये दावा!

Latest News

06 May 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

06 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This