Loksabha Election 2024: 1717 उम्मीदवारों की किस्मत होगी EVM में कैद, जानिए कल किन लोकसभा सीटों पर होगा मतदान

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Loksabha Election 2024: कल यानी 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान होगा. चौथे चरण में 9 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की कुल 96 सीटों पर मतदान होना है. इन 96 लोकसभा सीटों पर कुल 1,717 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. चौथे चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है, उनमें एक से बढ़कर एक दिग्गज उम्मीदवार हैं.

बता दें कि कल जिन सीटों पर वोटिंग होनी है, उसमें कई हस्तियां भी शामिल है. 13 मई को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह, टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे चर्चित नेताओं के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद होगा. आइए जानते हैं कल 9 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की किन-किन लोकसभा चुनाव होना है.

चौथे चरण में इन लोकसभा सीटों पर होगा मतदान

उत्तर प्रदेश
बहराईच, अकबरपुर, कानपुर,सीतापुर, धरुहरा, खीरी, शाहजहांपुर, कन्नौज, इटावा, फर्रुखाबाद, उन्नाव, मिश्रिख हरदोई.

बिहार
समस्तीपुर, उजियारपुर, दरभंगा, मुंगेर, बेगुसराय.

मध्य प्रदेश
इंदौर, खरगोन, खंडवा, देवास, उज्जैन, रतलाम, धार, मंदसौर.

आंध्र प्रदेश
कडप्पा, अनंतपुर, हिंदूपुर, चित्तूर, राजमपेट, तिरुपति, नेल्लोर, कुरनूल, नंद्याल, ओंगोल, बापटला, नरसरावपेट, गुंटुर, विजयवाड़ा, मछलीपट्टनम, एलुरु, नरसापुरम, राजमुंदरी, अमलापुरम, काकीनाडा, विसाखापत्तनम, विजयनगरम, श्रीकाकुलम, अराकू.

महाराष्ट्र
औरंगाबाद, जालना, रावेर, जलगांव, नंदुरभार, बीड, शिरडी, अहमदनगर, शिरूर, पुणे, मावल
जम्मू और कश्मीर श्रीनगर

तेलंगाना
खम्मम, महबूबाबाद, वारंगल, भोंगिर, नागरकुर्नूल, नलगोंडा, महबूबनर, चेवेल्ला, निजामाबाद, करीमनगर, पेद्दापल्ली, आदिलाबाद, हैदराबाद, सिकंदराबाद, मल्काजगिरी, मेडक, जहीराबाद

पश्चिम बंगाल
बीरभूम, बोलपुर, आसनसोल, कृष्णानगर, बहरामपुर, बर्धमान-दुर्गापुर, बर्धमान पूर्व, राणाघाट

ओडिशा
नबरंगपुर, कालाहांडी, कोरापुट, बेरहामपुर

झारखंड
खूंटी, लोहरदगा, सिंहभूम, पलामू

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This