Giorgia Meloni selfie: इटली में मेलोनी ने ली PM मोदी के साथ सेल्फी, फिर किया नमस्ते; देखिए फोटो

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Giorgia Meloni Selfie with PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-7 शिखर सम्मेलन से वापस भारत लौट आए हैं. पीएम मोदी के इटली दौरे के पहले से ही सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा उत्सुकता इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से उनकी मुलाकात को लेकर थी. पीएम मोदी के इटली पहुंचने के बाद जार्जिया मेलोनी ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान जार्जिया मेलोनी और पीएम मोदी दोनों एक दूसरे को हाथ जोड़कर नमस्ते किया. इस दौरान जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी भी लीं. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.

देखिए पीएम मोदी के साथ जॉर्जिया मेलोनी के साथ की तस्वीरें…

अब जी-7 शिखर सम्मेलन के बाद पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी की एक तस्वीर सामने आई है. जिसमें जॉर्जिया मेलोनी पीएम मोदी के साथ सेल्फी ले रही हैं. दोनों ही वर्ल्ड लीडर एक दूसरे के साथ सहजता के साथ खड़े हैं और मुस्कुरा रहे हैं.

पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात भी बेहद शानदार रही और दोनों ने एक दूसरे का अभिवादन हाथ जोड़कर किया.

इस तस्वीर में जॉर्जिया मिलोनी और पीएम मोदी का अंदाज देखने लायक है. दोनों ही नेता पूरी सहजता के साथ एक दूसरे से मिले.

जी7 शिखर सम्मेलन के ‘आउटरीच नेशन’ सत्र में दुनिया भर के नेताओं ने एक साथ फोटो खिंचवाई. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सभी देशों के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा की.

पीएम मोदी ने इस बार भारत की सांस्कृतिक परंपरा के अनुसार जॉर्जिया मेलोनी को हाथ जोड़कर नमस्ते किया. इसके बाद इटली की पीएम ने भी उसी अंदाज में प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन किया.


जी-7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सेशन के दौरान पीएम मोदी ने देश में हाल में हुए लोकसभा चुनाव और उसकी निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया की तारीफ में कसीदे पढ़े. पीएम मोदी ने देश की चुनावी प्रक्रिया को पूरे लोकतांत्रिक विश्व के लिए बड़ी जीत बताया.

पीएम मोदी ने टेक्नोलॉजी में एकाधिकार को समाप्त करने का आह्वान किया और कहा कि समावेशी समाज की नींव रखने के लिए इसे रचनात्मक बनाया जाना चाहिए.

Latest News

अभिनेत्री नाजिमा का निधन, सहायक भूमिकाएं निभाकर बनाई पहचान, बॉलीवुड में बोलते थे ‘रेजिडेंट सिस्टर’

Mumbai: 1960 और 70 के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्री नाजिमा का निधन हो गया है. फिल्मों में सहेली और...

More Articles Like This