Sitapur: चलती मालगाड़ी में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sitapur: रविवार की देर रात सीतापुर जिले के परसेंडी रेलवे स्टेशन पर चलती मालगाड़ी की एक बोगी में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग की वजह से बोगी में रखा लाखों का सामान जल गया. सूचना पर फायर की गाड़ियां मौके पर पहुंची. सोमवार की सुबह तक फायरकर्मी आग बुझाने में जुटे रहे. बताया गया है कि यह मालगाड़ी दिल्ली से पश्चिम बंगाल जा रही थी. बोगी में कोयले के गत्तों के साथ खिलौना व अन्य सामान रखा हुआ था.

मिली जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी सीतापुर से बुढ़वल रेल लाइन पर टप्पा खजुरिया स्टेशन से रविवार रात गुजर रही थी. परसेंडी रेलवे स्टेशन के पास इसमें धुआं निकलता दिखा. जिस पर स्टेशन मास्टर की सूचना पर परसेंडी स्टेशन मास्टर ने मालगाड़ी रुकवाकर जांच की. धुआं निकलने की जानकारी उच्चाधिकारियो दी गई.

मालगाड़ी में आग लगने की सूचना मिलते ही रेल अधिकारियों के साथ ही दमकल की चार गाड़िया मौके पर पहुंच गईं. रातभर बोगी में लगी आग बुझाने का काम चलता रहा. सोमवार सुबह भी दमकल कर्मी आग बुझाते रहे. काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. आग से बोगी में रखा लाखों रुपए का सामान जल गया. जिस डिब्बे में आग लगी थी, उसमें कोयला, मोबिल, जूते, टायर व बच्चों के खिलौने आदि रखे हुए थे. वहीं, आग लगने के बाद बोगी को अलग कर मालगाड़ी को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया.

Latest News

बगराम एयरबेस लौटाओ नहीं तो…, डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान को दी खुली धमकी

Donald Trump : अफगानिस्‍तान को चेतावनी देते हुए राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि अगर अफगानिस्तान बगराम एयरबेस का...

More Articles Like This