Hathras Accident: आश्रम पर आधी रात पहुंची पुलिस, साथ ले गई दो गाड़ियां, चर्चाएं तेज

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hathras Accident: यूपी के मैनपुरी जिले में जिस आश्रम में नारायण साकार हरि के रुकने की चर्चा है, बृहस्पतिवार की आधी रात वहां पुलिस की कुछ गाड़ियां पहुंचीं. ये गाड़ियां आश्रम में दाखिल होने के बाद रात करीब एक बजे निकलीं. ऐसी चर्चा है कि लौटते समय पुलिस आश्रम से दो गाड़ियां अपने साथ ले गई है. सूत्रों की माने तो, पुलिस टीम साकार विश्व हरि को भी अपने साथ ले गई है. हालांकि, पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

बृहस्पतिवार की रात करीब 10 बजे साकार विश्व हरि के अधिवक्ता डॉ. एपी सिंह ने पत्रकारों से वार्ता की. इसके बाद आश्रम के गेट से ही वापस लौट गए. इसके बाद एक के बाद मीडियाकर्मी भी चले गए. इसी बीच रात 12 बजे के बाद पुलिस अधिकारियों की कुछ गाड़ियां आश्रम पर पहुंचीं.

गाड़ियां सीधे आश्रम में दाखिल हो गईं. लगभग एक घंटे तक अंदर रहने के बाद रात करीब एक बजे ये गाड़ियां बाहर निकलीं. लौटते समय आश्रम में खड़ी दो गाड़ियां भी पुलिस टीम अपने साथ ले गई. इन गाड़ियों में कौन था, ये किसी को पता नहीं है.

ऐसी चर्चा है कि आश्रम से गई गाड़ियों में साकार विश्व हरि भी आश्रम से चले गए. हालांकि, इसकी पुष्टि अभी पुलिस भी नहीं कर रही है. वहीं पुलिस की जो टीम आई थी, उसे लेकर भी अलग-अलग चर्चाएं हो रही है. कुछ लोगों का कहना है कि एसटीएफ आगरा की टीम आश्रम में आई थी. वहीं कुछ लोग एसआईटी आने की बात कह रहे हैं.

Latest News

अफगानिस्तान में फिर से सैनिकों की तैनाती करेगा अमेरिका, चीन है ट्रंप का मुख्‍य टारगेट

Bagram Air Base: अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनालड ट्रंप ने अपने ब्रिटेन यात्रा के समापन के दौरान एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में...

More Articles Like This