Earthquake: फिलीपींस में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, जानें कितनी रही तीव्रता

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Earthquake in Philippines: शनिवार को फिलीपींस के मिंडानाओ द्वीप के पूर्वी तट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.7 थी. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने कहा कि भूकंप का केंद्र 10 किमी (6.21 मील) की गहराई पर था. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा, तीव्रता 6.7 आंकी गई है. अमेरिकी राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है.

क्यों आते हैं भूकंप?

दरअसल, हमारी धरती के भीतर 7 टेक्टोनिक प्लेट्स हैं. ये प्लेट्स लगातार अपने स्थान पर घूमते रहती हैं. हालांकि, कभी-कभी इनमें टकराव या घर्षण भी होता है. यही कारण है कि धरती पर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं.

दुनिया में हर साल आते हैं करीब 20 हजार भूकंप

जानकारी के मुताबिक, दुनिया में हर साल लगभग 20 हजार भूकंप आते हैं. लेकिन, उनकी तीव्रता इतनी ज्यादा नहीं होती कि लोगों को भारी नुकसान हो. इन भूकंप को नेशनल अर्थक्वेक इंफोर्मेशन सेंटर रिकॉर्ड करता है. 20 हजार में से केवल 100 भूकंप ऐसे होते हैं, जिनसे नुकसान होता है. अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा देर तक रहने वाला भूकंप हिंद महासागर में 2004 में आया था. ये भूकंप करीब 10 मिनट तक महसूस किया गया था.

यह भी पढ़े: Ranchi Crime: रांची में गोली मारकर दरोगा की हत्या. परिजनों से मिले पूर्व CM

Latest News

विदेश मंत्री जयशंकर ने इजरायली पीएम से की मुलाकात, गहरे द्विपक्षीय सहयोग पर की चर्चा

S Jaishankar Israel Visit: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यरूशलम में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की...

More Articles Like This