गाजा के बाद अब लेबनान में हिजबुल्लाह से भिड़ी इजरायली सेना, दोनों ओर से हुई फायरिंग, दागी गईं मिसाइलें

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hezbollah Israel war: गाजा युद्ध के बाद अब लेबनान में इजरायली सेना और हिजबुल्लाह के बीच जंग छिड़ी हुई है. इस दौरान शुक्रवार को दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई, जिसमें भारी मशीन गन फायर, तोपखाने और मिसाइल के साथ ही हवाई हमले भी शामिल रहे. गनीमत ये है कि इस गोलीबारी की घटना में किसी पक्ष का कोई भी व्‍यक्ति हताहत नहीं हुआ है.

लेबनान के सैन्य सूत्रों के अनुसार इजरायल ने ड्रोन और युद्धक विमानों से दक्षिणी लेबनान के सात कस्बों और गांवों पर नौ हमले किए. इसके अलावा, पूर्वी लेबनान-सीरियाई सीमा पर हरमेल, अल-कसर और मत्राबा क्रॉसिंग पर भी तीन हमले किए.

लेबनान ने दागी 50 मिसाइलें

सूत्रों के मुताबिक, जवाबी कार्रवाई के दौरान लेबनान की सेना ने तीन अलग-अलग समूहों में इजरायल की ओर 50 सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें दागी. जबकि इजरायल के आयरन डोम मिसाइलों ने कई लेबनानी मिसाइलों को नष्ट कर दिया.

हिजबुल्लाह ने छोड़ीं कत्यूषा मिसाइलें

इसी क्रम में हिजबुल्लाह ने शुक्रवार को पश्चिमी गैलिली में इजरायली ठिकानों पर कत्यूषा मिसाइलें दागने के साथ ही अल-रहेब, अल-मर्ज, बयाद ब्लिडा और अल-समाका के कई ठिकानों के साथ ही एक इजरायली युद्धक विमान पर को भी निशाना बनाया.

फुआद शुक्र की मौत के बाद बौखला हिजबुल्लाह

आपको बता दें कि इजरायल ने एक हमले में हिजबुल्लाह के शीर्ष कमांडर फुआद शुक्र को मार गिराया है, जिसके बाद से हिजबुल्लाह बौखलाया हुआ है और इजरायल के खात्में के लिए निर्णायक युद्ध लड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:-नेपाल के पीएम करने जा रहे ऐसा काम, जिससे टूट जाएगी सालों पुरानी परंपरा

Latest News

04 November 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This