CM योगी से काशी के साहित्यकारों ने की मुलाकात, डा. रामसुधार सिंह ने अपनी पुस्तक चलो मन तुम काशी की भेट

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Varanasi News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार व रविवार को वाराणसी में थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन विकास और कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया, साथ ही काल भैरव काशी कोतवाल और बाबा विश्वनाथ का दर्शन किये। योगी आदित्यनाथ वाराणसी के दौरे के दूसरे  दिन सर्किट हाउस में साहित्यकारों से भेंट किये। प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. शम्भू नाथ सिंह पर आयोजित कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सितंबर में आमंत्रित किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से काशी के साहित्यकारों ने रविवार की सुबह सर्किट हाउस में मुलाकात किया। प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. शम्भू नाथ सिंह पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित करने के उद्देश्य से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सितंबर प्रथम सप्ताह में आने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर साहित्यकार डा.रामसुधार सिंह ने अपनी पुस्तक चलो मन तुम काशी मुख्यमंत्री को भेंट किया। राजीव कुमार सिंह ने डा.शंम्भूनाथ सिंह की पुस्तकें और सोच-विचार पत्रिका के संपादक नरेन्द्र नाथ मिश्र ने काशी अंक-15 की प्रति भेंट की। इस मौके पर एमएलसी धर्मेन्द्र राय, प्रो.श्रद्धानंद, हिमांशु उपाध्याय, बासुदेव ओसेराय, डा.रोली, मनीष खत्री आदि शामिल थे।
Latest News

ChatGPT बन सकता है भारत का सबसे बड़ा मार्केट, OpenAI CEO सैम ऑल्टमैन का बड़ा बयान

ओपनएआई (OpenAI) के सीईओ सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) के मुताबिक, भारत, अमेरिका के बाद दुनिया में ओपनएआई का दूसरा...

More Articles Like This