योगमाता केको आइकावा पायलट बाबा के आश्रमों की अध्यक्ष, तो महामंडलेश्वर साध्वी चेतनानंद गिरी महाराज व साध्वी श्रद्धा गिरी महाराज बनीं महामंत्री

Must Read
Haridwar: योगमाता केको आइकावा कैलाश देवी को श्री पंचदश नाम जूना अखाड़े के वरिष्ठतम महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा के देश-विदेश में स्थित आश्रमों का अध्यक्ष बनाया गया है। उत्तराधिकारी बनाया गया है। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने जगजीतपुर स्थित पायलट बाबा के आश्रम में उन्हें अध्यक्ष बनाने की घोषणा की। महायोगी पायलट बाबा मंगलवार को ब्रहमलीन हो गए थे।
जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज, श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज, जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत महेशपुरी महाराज समेत बडी संख्या में साधु-संतों की मौजूदगी में योगमाता केको आइकावा कैलाश देवी को पायलट बाबा के सभी भक्तों व शिष्यों की सहमति से आश्रम का मुख्य अध्यक्ष तथा महामंडलेश्वर साध्वी चेतनानंद गिरी महाराज व साध्वी श्रद्धा गिरी महाराज को महामंत्री बनाया गया।
श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज ने बताया कि योगमाता केको आइकावा, महामंडलेश्वर साध्वी चेतनानंद गिरी महाराज व साध्वी श्रद्धा गिरी महाराज पायलट बाबा के देश-विदेश में स्थित सभी आश्रमों का प्रबंधन व संचालन करेंगी। श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज ने बताया कि महायोगी पायलट बाबा का षोडषी भंडारा व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 6 सितंबर को जगजीतपुर स्थित पायलट बाबा के आश्रम में किया जाएगा जिसमें देश-विदेश से संत व 100 से अधिक देशों के भक्त भाग लेंगे।
Latest News

Google पेश कर रहा एक नया स्किलिंग प्रोग्राम, भारतीय स्टार्टअप्स को बनाएगा सशक्त

टेक दिग्गज गूगल ने बुधवार को अपने ‘Google for Startups India’ पहल के तहत एक नया स्किलिंग प्रोग्राम शुरू...

More Articles Like This