UAE का लुलु ग्रुप भारत के इस शहर में बनाएगा सबसे बड़ा मॉल, जानिए खासियत

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UAE LuLu Group: यूनाइटेड अरब अमीरात का लुलु ग्रुप भारत में एक और मॉल खोलने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि इसके लिए ग्रुप ने जगह भी ढूंढ ली है. यूएई का लुलु ग्रुप अहमदाबाद में भारत का सबसे बड़ा मॉल बनाने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मॉल के लिए लुलु ग्रुप इंटरनेशनल को पहले ही जमीन मिल गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अहमदाबाद में मॉल का निर्माण ₹4,000 करोड़ की अनुमानित लागत से किया जा सकता है. इस मॉल के निर्माण को लेकर लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के सीएमडी एमए यूसुफ अली ने बताया कि इस साल के अंत में इस मॉल के निर्माण की शुरुआत की जा सकती है. लुलु ग्रुप का वर्कफोर्स करीब 65,000 से भी अधिक है और यह विश्व के 42 देशों में अपना कारोबार कर रहा है. इस ग्रुप का सालाना टर्नओवर 8 अरब डॉलर के करीब है.

कितना बड़ा होगा मॉल?

लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के सीएमडी एमए यूसुफ अली यूएई स्थित रिटेलर की भारत में निवेश करने की योजना से काफी खुश हैं. उन्होंने भारत में निवेश को लेकर काफी खुशी जताई है. उन्होंने बताया कि वह, अपने साथी नागरिकों (भारतीयों) को रोजगार देने में बहुत खुश हैं. कंपनी को केंद्र और मंत्रालयों से पूर्ण समर्थन मिल रहा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के सीएमडी ने कहा कि यह हमारे द्वारा उद्घाटन की गई सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक है. यह मॉल करीब 3,50,000 वर्ग फीट में बनने जा रहा है. इसी के साथ 3000 युवा और युवती काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं अपने साथी नागरिकों को रोजगार देने में बहुत खुश हूं.

भारत के कितने शहरों में लुलु ग्रुप के मॉल

उल्लेखनीय है कि लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के सीएमडी एमए यूसुफ अली ने पिछले दिनों कहा था कि हम अहमदाबाद और चेन्नई में सबसे बड़े शॉपिंग मॉल में से एक का निर्माण करेंगे. वर्तमान में कंपनी ने हैदराबाद में अपना मॉल खोला है. बता दें कि ग्रुप शॉपिंग मॉल और खाद्य प्रसंस्करण के लिए अलग-अलग राज्यों में अपना विस्तार करने पर काम कर रही है. भारत में वर्तमान में लुलु ग्रुप के मॉल 6 शहरों में हैं, जिसमें बेंगलुरु, कोयंबटूर, हैदराबाद, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम शामिल हैं.

Latest News

04 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This