ईरान घूमने के लिए सुरक्षित जगह, भारतीय जरूर आएं घूमने; ईरानी राजदूत का आग्रह

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Iran Relation: हाल के दिनों में एक रोड शो के दौरान ईरानी राजदूत इराज इलाही ने भारतीय नागरिकों से ईरान घूमने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि भारत के साथ ईरान का रिश्ता काफी पुराना है. इसी के साथ उन्होंने भारतीयों के साथ अन्य पर्यटकों को भरोसा दिलाया कि ईरान की यात्रा करना और वहां पर घूमना सुरक्षित है. वहीं, ईरानी राजदूत इराज इलाही ने यह भी उम्मीद जताई कि देशों के बीच जल्द से जल्द सीधी उड़ानें शुरू होंगी.

ईरानी राजदूत का कहना है कि भारतीय एयरलाइंस भारत और ईरान के कई शहरों के बीच सीधी हवाई यात्रा शुरू करने पर विचार कर रहा है. उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान में तेहरान और दिल्ली के बीच सिर्फ दो सीधी उड़ानें हैं और एक उड़ान मुंबई से है. इससे पहले भी ईरानी राजदूत इलाही ने एक ऐसा बयान दिया था. इसी साल फरवरी के महीेने में उन्होंने कहा था कि पश्चिमी देशों ने ईरान की छवि खराब की. भारतीय लोगों को वहां जाना चाहिए और ईरान को पास से देखना चाहिए.

सुरक्षित है ईरान की यात्रा

जब ईरानी राजदूत इराज इलाही से पूछा गया कि क्या ईरान और इजराइल के बीच हालिया दुश्मनी के चलते ने ईरान में आने वाले पर्यटकों की संख्या पर असर पड़ा है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है. भारतीयों और अन्य पर्यटकों को ईरान में सुरक्षा संबंधी कोई समस्या नहीं है.

इलाही ने आगे कहा कि ईरान और इजराइल के बीच तनाव कोई नई बात नहीं है. दोनों देशों के बीच लंबे समय से तनाव है इसलिए यह कोई नई बात नहीं है, जिसका ईरान की स्थिति पर असर पड़ेगा. मैं भारतीय पर्यटकों, मित्रों को आश्वस्त करता हूं और उन्हें ईरान आने और यात्रा करने के लिए आमंत्रित करता हूं.

भारत और ईरान के बीच संबंध

भारत-ईरान संबंधों के बारे में जब इलाही से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध न केवल अच्छे हैं, बल्कि शानदार हैं. वहीं, उन्होंने आगे कहा कि भारत ने तत्कालीन ईरानी राष्ट्रपति सैयद इब्राहिम रईसी के निधन पर एक दिन का शोक मनाया था, जो ईरान के लिए अविश्वसनीय है. ईरानी राजदूत इलाही ने यह भी कहा कि ईरान के सर्वोच्च नेता भारत का बहुत सम्मान करते हैं और ईरान के राजदूत के रूप में मैं भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत सरकार के सम्मान को पूरी तरह महसूस करता हूं.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: उन्नति भरा रहेगा कर्क, कन्या, मकर राशियों का दिन, जानिए अपना राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 07 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This