US: अमेरिका ने भारत को दिया F-16 फाइटर जेट का ऑफर, पाकिस्तान के उडें होश-ओ-हवास

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian Air Force: अमेरिका ने हाल ही भारतीय वायु सेना को अत्याधुनिक एफ-16 फाइटर जेट देने का ऑफर दिया है, जिसे सुनकर पाकिस्तान के होश-ओ-हवास उड़ गए है. क्‍योंकि पाकिस्‍तान लंबे समय से F-16 का इस्तेमाल कर रहा है. ऐसे में भारत के पास भी इस हथियार के होने की खबर ने उसकी चिंता बढ़ा दी है.

दरअसल, संयुक्त राज्य अमेरिका की पैसिफिक एयरफोर्स (PACAF) के डिप्टी कमांडर मेजर जनरल डेविड ने 12 सितंबर को कहा था कि अमेरिका भारत को एफ-16 फाइटर जेट देने की तैयारी कर रहा है. जिससे भारत के पास अधिक ऑप्‍शन होंगे, तो भारतीय वायु सेना मजबूत बनेगी और भविष्‍य में आने वाले खतरों का आसानी से सामना कर सके.

पाकिस्तानी एक्सपर्ट का दावा

अमेरिका के पीएसीएएफ के इस ऑफर के बाद पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि अमेरिका ने बड़े चाव से भारत को एफ-16 फाइटर जेट देने की बात की है, लेकिन भारत इसे स्‍वीकार नहीं करेगा. पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने दावा किया कि भारत को उसमें एफ-16 जेट में कोई दिलचस्पी नहीं है वो इससे आगे की सोच रहा है.

एक्‍सपर्ट ने कहा कि भारत अब एफ-35 फाइटर जेट का दावेदार है. भारतीय वायु सेना नई नवेली सेना नहीं है. इसलिए अमेरिका भारत को किसी भी तरह की ट्रेनिंग की जरूरत नहीं है.

भारत को पाकिस्‍तान से कोई डर नहीं

उन्‍होंने ये भी कहा कि इस वक्‍त पाकिस्तान चीन से खतरनाक एफ-31 ले रहा है. क्‍योंकि पाकिस्तान भारतीय फौज का मुकाबला पुराने जेट से नहीं कर सकता. वहीं, भारत के लिए पाकिस्तान से ज्यादा बड़ी चुनौती चीन है. क्‍योंकि इस वक्‍त भारत को चीन से समुद्र से लेकर जमीन तक हर जगह चुनौती मिल रही है. वहीं पाकिस्‍तान से उसे कोई डर नहीं है.

इसे भी पढें:-Pakistan: संविधान बदलने की तैयारी कर रही पाकिस्तान सरकार के सामने बड़ी मजबूरी, मौलाना के दर पर लगाई हाजिरी

Latest News

04 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This