Asia Power Index List: भारत को मिली तीसरी सबसे बड़ी महाशक्ति की मान्य़ता, पहले-दूसरे नंबर पर रहे चीन और अमेरिका

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Asia Power Index List: इन दिनों भारत अपने ताकतों को मजबूत करने में लगातार जुटा हुआ है, इसका सबूत हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई थिंक टैंक लोवी इंस्टीट्यूट की ओर से जारी की गई एशिया पावर इंडेक्स की रैंकिंग में दिखी है.

दरअसल, एशिया पावर इंडेक्स की रैंकिंग में भारत तीसरे नंबर पर है. वहीं पहले दूसरे नंबर पर अमेरिका और चीन बना हुआ है. रूस और जापान को पीछे छोड़ते हुए भारत ने तीसरी सबसे बड़ी महाशक्ति के रूप में मान्यता प्राप्‍त की है. इसमें भारत ने 39.1 के स्कोर के साथ अपनी वैश्विक स्थिति को और भी मजबूत किया है.

इस रैकिंग पाकिस्‍तान की स्थिति  

वहीं, बात करें पाकिस्‍तान की तो इस रैकिंग में उसकी स्थिति डांवाडोल है. एशिया पावर इंडेक्‍स की रैकिंग में पाकिस्‍तान 14.4 नंबर के साथ 16वें स्थान पर है. हालांकि इस रैंकिंग में भारत की आर्थिक क्षमता में 4.2 अंकों की वृद्धि हुई है. साथ ही, भविष्य के संसाधनों के संदर्भ में भारत का स्कोर 8.2 अंकों से बढ़ा है. भारत की उपलब्धि का श्रेय देश की उसकी विशाल जनसंख्या, तेजी से विकसित होती अर्थव्यवस्था और मजबूत कूटनीतिक प्रयासों को दिया जा रहा है.

इसे भी पढें:-चीन ने प्रशांत महासागर में किया अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल परीक्षण, ताइवान-जापान समेत इन देशों को खतरा

Latest News

एसिड की झीलें, नमक के पहाड़.., जानें कहां है नरक का दरवाजा

World Hell Place : दुनिया में कुछ ऐसी जगहें हैं, जहां जाकर लगता है मानो इंसान किसी और ग्रह...

More Articles Like This