Wayanad By-Election 2024: कांग्रेस पार्टी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव का ऐलान करते हुए प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के नाम की घोषणा कर दी है. बता दें कि यह सीट उनके भाई राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस्तीफे के बाद खाली हुई. 2024 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. बाद में उन्होंने वायनाड से इस्तीफा दे दिया था. इसी वजह से वायनाड में उप-चुनाव हो रहे हैं.

विधानसभा चुनाव की तारीखों ऐलान
बता दें, चुनाव आयोग ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. इस दौरान वायनाड और नांदेड़ लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों की भी घोषणा की.


