Bihar: ‘नीतीश कुमार ने समाज को बना दिया है अनपढ़’, बोले प्रशांत किशोर- ‘जवान लड़के बनाए जा रहे मजदूर…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Bihar कैमूर के एक पत्रकार के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जो पत्रकारों की दुर्दशा का एक खतरनाक उदाहरण है. उक्‍त बातें जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कही. बता दें कि प्रशांत किशोर शनिवार को बिहार के कैमूर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थें. इस दौरान उन्‍होंने हाल ही में हुई पत्रकार के भाई हत्या पर गहरी चिंता व्यक्त की. बता दें, कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र में बीते दिनों अज्ञात बाइक चोरों ने एक पत्रकार के भाई की हत्या कर दी थी. घटना के वक्त वह अपनी कार से चोरों का पीछा कर रहे थे.

पत्रकारों की स्थिति पर प्रशांत किशोर ने जताई चिंता

पत्रकारों की स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्‍होंने कहा, पत्रकारों की हालत यह है कि वे अपनी दुर्दशा के बारे में भी खुलकर नहीं बता सकते. यह नीतीश कुमार और भाजपा के सुशासन का हाल है, जहां कोई भी सुरक्षित नहीं है. मंत्री और विधायक यहां घूम रहे हैं, लेकिन उन्हें इस बात की चिंता नहीं है कि लोगों की स्थिति क्या है. प्रशांत किशोर ने बिहार में युवाओं की स्थिति पर बात करते हुए कहा, बिहार में केवल एक ही चीज बन रही है, वह है जवान लड़के मजदूर बनाए जा रहे हैं.

नीतीश कुमार ने समाज को बना दिया है अनपढ़: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार ने समाज को अनपढ़ बना दिया है. हर बच्चा केवल मजदूर बन रहा है. इस निराशाजनक स्थिति के बावजूद, बिहार के लोग बदलाव के लिए तैयार हैं. बिहार के लोग नए विकल्प की तलाश में हैं. देश भर में यह धारणा है कि बिहार के लोग सुधर नहीं सकते. लेकिन बिहार का युवा यह दिखाएगा कि यदि उनके पास बेहतर विकल्प है, तो वह वोट करेंगे. उन्होंने आगे कहा, जनता की भावनाएं बदल रही हैं और लोग अब इस नरक जैसी जिंदगी से बाहर निकलने का प्रयास कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: मंडी में भीषण हादसाः खाई में गिरी कार, पांच लोगों की दर्दनाक मौत

Latest News

PM Modi 75th birthday: सेंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने खास अंदाज में पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

PM Modi 75th birthday: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर देश-विदेश पक्ष-विपक्ष के तमाम नेता...

More Articles Like This