गाजा पर फिर से इजरायल ने बरपाया कहर, सैन्य कार्रवाई में गई 34 की जान

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच में पिछले एक साल से अधिक समय से जंग जारी है. इजरायल की ओर से एक बार फिर से गाजा पर बड़ी सैन्य कार्रवाई की गई है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मंगलवार तड़के उत्तरी गाजा में पांच मंजिला एक इमारत पर इजरायल ने हमला किया. बताया जा रहा है कि इस हमले में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में आधा से ज्यादा बच्चे शामिल है. बता दें कि इजरायल ने जिस इमारत को निशाना बनाया है उसमें विस्थापित फलस्तीनियों ने शरण ले रखी थी.

कितने लोगों की जा चुकी है जान?

फिलीस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजरायल की सीमा के पास उत्तरी कस्बे बीत लहिया में हुए हमले में 20 अन्य लोग घायल हो गए हैं. इजरायल की सेना ने इस पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है. गाजा में फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि हमास और इजरायल के बीच एक साल से जारी जंग में 43,000 फलस्तीनी मारे जा चुके हैं.

हमास के आतंकियों को इजरायल ने पकड़ा

इन सब के बीच आपको बता दें कि हमास के खिलाफ जंग लड़ रही इजरायली सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. इजरायल सेना के सैनिकों ने उत्तरी गाजा के कमाल अदवान अस्पताल में छापेमारी की है. इस दौरान 100 से अधिक संदिग्ध हमास के आतंकवादियों को पकड़ा है. इनमें कुछ ऐसे आतंकवादी शामिल हैं, जिन्होंन नागरिकों को निकालने के दौरान भागने का प्रयास किया था.

यह भी पढ़ें: भारत-चीन की हुई दोस्ती तो पाक से हाथ मिला सकता है अमेरिका, पाकिस्तानी शख्स ने किया बड़ा दावा

Latest News

04 November 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This