BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने मल्लिकार्जुन खरगे पर किया पलटवार, कहा- ‘एक गांधी की कांग्रेस थी और…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

प्रधानमंत्री मुख्य विपक्षी दल पर उंगली उठाने से पहले ध्यान दें कि ‘मोदी की गारंटी’ 140 करोड़ भारतीय नागरिकों के साथ एक क्रूर मजाक है. उक्‍त बातें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने ‘गारंटी’ के विषय को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कही थी. कांग्रेस अध्‍यक्ष ने पीएम मोदी पर झूठ, छल और कपट का आरोप भी लगाया था. इसके साथ ही उन्‍होंने यह दावा भी किया था कि भारतीय जनता पार्टी का मतलब विश्वासघात और जुमला है. कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा दिए गए इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने निशाना साधा है.

कांग्रेस जब भी सत्ता में आती है, तो…

बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “एक गांधी की कांग्रेस थी और एक अर्बन नक्सल प्रभावित राहुल गांधी की कांग्रेस है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने यही कांग्रेस देखी है, तभी वो ऐसा कह रहे हैं. कांग्रेस जब भी सत्ता में आती है, तो वो अपने साथ गरीबी लेकर आती है. राहुल गांधी के दौर में कांग्रेस के मुंह से सत्य निकल गया है. कांग्रेस अपनी किसी वादे को पूरा नहीं करती है. कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और तेलगांना के हाल देख लीजिए. कांग्रेस जो कहती उसे पूरा कभी नहीं करती है. कांग्रेस के अच्छे दिन चले गये हैं.”

महाराष्ट्र में हमारी सरकार के दौरान बढ़ा है निवेश

बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा, हमारे समय में कर्नाटक में सबसे ज्यादा निवेशक थे. वहीं, अब ये निवेशक वहां से जा रहे हैं. महाराष्ट्र में हमारी सरकार के दौरान निवेश बढ़ा है. इसके अलावा पूरे देश में सड़क निर्माण, पुल और मेट्रो बन रही हैं. उन्हें बनाने वाले भारतीय लोग ही हैं. उन्हें भी रोजगार मिल रहा है. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, इस साल जुलाई में भारत में EPFO अकाउंट की संख्या 25 करोड़ हो गई है. इससे साफ है कि देश में लोगों को रोजगार मिल रहा है. उन्होंने कहा, कांग्रेस ने देश का विभाजन कराया. आज फारूक अब्‍दुल्‍ला का नजरिया बदल गया है.

कांग्रेस के समय मुंबई पर हुआ था हमला

बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आतंकवाद के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस के समय मुंबई पर हमला हुआ था. तब उन्होंने एक समझौता किया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच बत्चोत इस हमलों से प्रभावित नहीं होगी. लेकिन हमारी सरकार बनते ही हमें साफ़ कर दिया था कि आतंकवाद और शांति की बात साथ में नहीं हो सकती है. पहले के समय में देश में हर जगह पर ब्लास्ट हो रहे थे. लेकिन अब हम इन सबका मुंह तोड़ जवाब देते हैं.  उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के एकमात्र ऐसे नेता हैं. जिनका यूक्रेन में भी स्वागत हुआ था और रूस में भी. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने भी प्रधानमंत्री को अगले लगाया था. इसके अलावा अमेरिका ने भी प्रधानमंत्री मोदी को स्टेट गेस्ट का दर्जा दिया था.

कांग्रेस अब नहीं कर पा रही भ्रष्टाचार

बीजेपी प्रवक्ता ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, राजीव गांधी कहते थे कि एक रुपए जब केंद्र से दिया जाता है, तो जरूरतमंद के पास सिर्फ 15 पैसे ही पहुंचते हैं. ये सच है कि पीएम मोदी के आने के बाद कांग्रेस भ्रष्टाचार नहीं कर पा रही है. इनके समय में सब भ्रष्टाचार आम बात हो गई थी.

Latest News

NEET PG 2025: आज देशभर में सिंगल शिफ्ट में होगी परीक्षा, जानें रिपोर्टिंग समय

NEET PG 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) रविवार को नीट पीजी 2025 परीक्षा आयोजित करने...

More Articles Like This