भारत में फेसबुक-गूगल का कमाल, नेट प्रॉफिट में शानदार इजाफा, जानें एक साल में कितने हुए मालामाल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Facebook-Google Profit in India: भारत में सिर्फ भारतीय कंपनियां ही नहीं बल्कि विदेशी कंपनियां भी खूब कमाई कर रही हैं. भारत में दिग्‍गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक की नेट प्रॉफिट पिछले वित्‍त वर्ष में 43 प्रतिशत बढ़ गया है. वहीं गूगल के मुनाफे में 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. टॉफलर ने फाइनेंशियल डॉक्‍टूमेंट्स शेयर कर इसकी जानकारी दी है. जानकारों के अनुसार, फेसबुक और गूगल के यूजर्स की संख्‍या भारत में बहुत ज्‍यादा है.

फेसबुक इंडिया का नेट प्रॉफिट

मेटा की एडवरटीजमेंट यूनिट फेसबुक इंडिया ऑनलाइन सर्विसेज का मुनाफा बीते वित्‍त वर्ष में 43 प्रतिशत बढ़कर 504.9 करोड़ रुपये हो गया. बता दें कि वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 352.91 करोड़ रुपये रहा था. फेसबुक इंडिया ऑनलाइन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड भारत में ग्राहकों को एडवरटीजमेंट बेचने और मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक को आईटी-इनेबल्ड सपोर्ट सर्विस और डिजाइन सपोर्ट सर्विस देने के कारोबार में है.

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 9.33 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3034.82 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में ये 2775.78 करोड़ रुपये था. टॉफलर की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी का कुल खर्च 2,350 करोड़ रुपये है.

गूगल इंडिया का नेट प्रॉफिट 6 प्रतिशत बढ़ा

वहीं दूसरी ओर, प्रमुख टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल इंडिया का  बीते फाइनेंशिल ईयर 2023-24 में मुनाफा 6 फीसदी बढ़कर 1424.9 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1342.5 करोड़ रुपये था. टॉफलर के रिपोर्ट के अनुसार, गूगल इंडिया की पिछले वित्त वर्ष में कुल इनकम 7097.5 करोड़ रुपये रहा. इसमें मौजूदा ऑपरेशन्स से आय 5921.1 करोड़ रुपये और बंद ऑपरेशन्स से 1176.4 करोड़ रुपये रहा है.

गूगल इंडिया ने NCLT में दायर किया था आवेदन

वित्त वर्ष 2020-21 में गूगल इंडिया ने कंपनी के आईटी व्‍यवसाय उपक्रम को गूगल आईटी सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ अलग करने के लिए राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) में एक आवेदन दायर किया था. गूगल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2023-2024 में, व्यवस्था की योजना को NCLT द्वारा 25 मई, 2023 के आदेश के तहत मंजूरी दी गई. इसके बाद वित्तीय विवरणों में योजना को 30 जून 2023 से प्रभावी किया गया. व्‍यवस्था की योजना के अनुमोदन के बाद गूगल इंडिया के आईटी व्‍यवसाय उपक्रमों को 1 अप्रैल, 2021 से गूगल आईटी सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को हस्‍तांतरित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें :- झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी, बोले शाह- ‘माटी, बेटी, रोटी की सुरक्षा करेंगे सुनिश्चित…’

 

Latest News

04 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This