Jharkhand Election 2024: सीएम योगी आज झारखण्ड के दौरे पर, तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Jharkhand Election 2024: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार (14 नवम्बर) को झारखण्ड दौरे पर रहेंगे. यहां वे चुनाव प्रचार अभियान में शामिल होंगे. वे निरसा विधानसभा, बोकारो विधानसभा और बेरमो विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. 
सीएम योगी आज सुबह करीब 11 बजे बोकारो के सेक्टर 5 पुस्तकालय मैदान में बोकारो विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी बिरंची नारायण के लिए वोट की अपील करने आ रहे हैं. बता दें, 20 नवंबर को बोकारो विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण का मतदान होना है. ऐसे में अब दिग्गजों का विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जमावड़ा लग रहा है.

योगी आदित्यनाथ के आगमन से यहां अपार जनसमूह उमड़ेगा- बिरंची नारायण

वहीं, बीजेपी प्रत्याशी बिरंची नारायण ने बताया कि योगी आदित्यनाथ के आगमन से यहां अपार जनसमूह उमड़ेगा और पुस्तकालय मैदान में लोगों की इतनी भीड़ होगी कि पैर रखने की भी जगह नहीं मिलेगी. उन्होंने आगे कहा, योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ-साथ अन्य टीमें भी वहां मौजूद रहेंगी.

योगी आदित्यनाथ के आगमन से यहां आएगा तूफान- बिरंची नारायण

उन्होंने बताया, योगी आदित्यनाथ के आगमन से यहां तूफान आएगा और इस तूफान में विपक्ष उड़ जाएगा. इधर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर सेक्टर 5 पुस्तकालय मैदान में तैयारियां जोरों पर हैं. बोकारो के लोग भी योगी को सुनने और देखने के लिए उत्सुक हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड हाई कोर्ट ने महेंद्र सिंह धोनी को भेजा नोटिस, अदालत में पेश होने का दिया आदेश
Latest News

‘हर घर तिरंगा’ के तहत काशी में वितरित होंगे 4.75 लाख तिरंगे

Varanasi: धर्म की नगरी काशी राष्ट्रीय पर्व मनाने की तैयारियों में जुट गई है। स्वतंत्रता दिवस 2025 के उपलक्ष्य...

More Articles Like This