Pakistan: कलात में आतंकी हमले में 7 सुरक्षाकर्मियों की मौत, 18 घायल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan News: आतंक को पनाह देने वाला पाकिस्‍तान अपने ही चंगुल में फंस चुका है. पाकिस्‍तान में आए दिन आतंकवादी हमले हो रहे हैं. एक बार फिर पाकिस्तान में आतंकी हमला हुआ है. यहां के क्वेटा के कलात के जोहान क्षेत्र में एक पहाड़ पर स्थित चेक पोस्ट पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया, जिसमें सात सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई. वहीं 18 अन्‍य घायल हो गए. इसकी जानकारी पाकिस्‍तान के अधिकारियों ने शनिवार, 16 नवंबर को दी.

7 सैनिकों की मौत

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, कलात डिवीजन के कमिश्नर नईम बाजई ने इस हमलों की जानकारी देते हुए कहा कि इस हमले में चेक पोस्ट पर तैनात 7 सैनिकों की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों और शवों को सीएमएच, क्वेटा भेजा गया है.

6 आतंकी भी ढेर

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के अनुसार, शुक्रवार रात शाह मर्दान के निकट सुरक्षा चौकी पर हमला करने की कोशिश कर रहे आतंकियों और सुरक्षाबालों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें सुरक्षा बलों ने छह आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि चार अन्य घायल हो गए.  इस दौरान सात सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई, जबकि 18 अन्य घायल हो गए.

तलाशी अभियान शुरू 

कलात के उपायुक्त बिलाल शब्बीर ने कहा कि हमले में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए जोहान और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी है. स्थानीय अधिकारियों ने शहीदों की पहचान नायक बखत जमान, लांस नायक अब्दुल कादिर, लांस नायक गुलाम इशाक, सिपाही रिजवान, सिपाही वकास, सिपाही अली अब्बास और सिपाही साकिबुर रहमान के तौर पर की है.

शहबाज शरीफ ने की आलोचना 

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की. प्रधानमंत्री ने कहा कि बलूचिस्तान में अराजकता और अशांति फैलाने वाले तत्व लोगों और प्रांत के विकास के दुश्मन हैं. ऐसी हरकतें बलूचिस्तान की प्रगति और समृद्धि के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को नहीं रोक सकतीं.

ये भी पढ़ें :- ट्रंप के कैबिनेट में शामिल हुए ऑयल एंड गैस एग्जिक्यूटिव क्रिस राइट, ग्लोबल मार्केट में जमेगी धाक

 

Latest News

टैरिफ के चलते बढ़ सकता है अमेरिका-भारत व्‍यापार संबंधों में तनाव, भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था पर क्‍या पड़ेगा प्रभाव

Indian Economy: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से व्‍यापार करने के चलते भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ...

More Articles Like This