Japan: परीक्षण के दौरान रॉकेट के इंजन में विस्फोट, लगी आग, शुरू की गई जांच

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Japan: जापान में मंगलवार को परीक्षण के दौरान रॉकेट के इंजन में विस्‍फोट होने से आग लग गई. इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. जानकारी के अनुसार एक छोटे नए रॉकेट के इंजन में दहन परीक्षण के दौरान आग लग गई. जापान की क्योडो समाचार एजेंसी के मुताबिक, आग लगने के बाद बड़ा विस्‍फोट हुआ और सफेद धुएं का गुबार उठने लगा. बता दें कि पिछले साल भी परीक्षण के दौरान इसी ‘एप्सिलॉन एस इंजन’ में विस्‍फोट के बाद ऐसे ही आग लगी थी.

पहले भी हुआ था विस्‍फोट

इसकी जांच करने वाली जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के हवाले से क्योडो ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. क्योडो ने बताया कि पिछले साल भी परीक्षण के दौरान धातु के एक टुकड़े के पिघल जाने और इंजन के एक हिस्से के क्षतिग्रस्त हो जाने पर धमाका हुआ था.

शुरू की गई जांच

हादसे के बाद मुख्य कैबिनेट सचिव योशिमासा हयाशी ने पत्रकारों को बताया कि यह टेस्‍ट दक्षिण-पश्चिमी जापान में स्थित तानेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र के प्रतिबंधित क्षेत्र के अंदर किया गया था. जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी इसकी जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि एप्सिलॉन एस जैसे प्रमुख रॉकेटों का विकास जापान के अंतरिक्ष विकास की स्वायत्तता सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें :- भारतीय सेना के इस ऐतिहासिक कदम से चीन हैरान! LAC पर ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का पूरा हुआ काम

 

Latest News

भागलपुर: हादसे का शिकार हुई कांवड़ियों की DJ वैन, पांच की मौत, कई घायल

Accident in Bhagalpur: बिहार में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां भागलपुर एक डीजे वाहन गड्ढे में पलट गया....

More Articles Like This