बांग्लादेश में तीन मंदिरों में तोड़फोड़, ईट-पत्थरों से किया गया हमला

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh: बांग्लादेश में जब से अंतरिम सरकार बनी है तब से लगातार हिंदुओं पर अत्याचार जारी है. हाल ही में इस्‍कॉन मंदिर के मुख्‍य पुजारी चिन्‍मय कृष्‍ण दास को अरेस्‍ट किया गया है. चिन्‍मय की गिरफ्तारी के बाद से ही बांग्‍लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्‍याचार की चर्चा दुनियाभर में होने लगी है. वहीं अब शुक्रवार को चट्टोग्राम में नारेबाजी कर रही भीड़ ने तीन हिंइदू मंदिरों में तोड़फोड़ की है.

बता दें कि बीते दिनों इस्‍कान के पूर्व सदस्‍य के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें बाद से ही चट्टोगाम में विरोध प्रदार्शन जारी है. न्यूज पोर्टल बीडीन्यूज 24 डॉट कॉम ने अपनी खबर में कहा कि यह हमला शुक्रवार को बंदरगाह शहर के हरीश चंद्र मुनसेफ लेन में दोपहर 2.30 बजे हुआ.

बांग्लादेश में निशाने पर हिंदू मंदिर

चट्टोग्राम में उपद्रवियों ने शांतानेश्वरी मातृ मंदिर, शनि मंदिर और शांतनेश्वरी कालीबाड़ी मंदिर में तोड़फोड़ मचाई. समाचार पोर्टल ने मंदिर अधिकारियों के हवाले से बताया कि नारेबाजी कर रहे सैकड़ों लोगों के एक ग्रूप ने ईंट-पत्थर फेंके. इस कारण शनि मंदिर और अन्य दो मंदिर क्षतिग्रस्त हो गए.

कोतवाली पुलिस स्टेशन के प्रमुख अब्दुल करीम ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि मंदिरों पर हमला करने वाले हमलावरों ने मंदिरों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि इस हमले में मंदिर को बहुत कम नुकसान हुआ है. बता दें कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर भारत में भी राजनीतिक जंग छिड़ी हुई है.

ये भी पढ़ें :- Sports News: क्रिकेट को लग रहा Match Fixing का ग्रहण, 3 क्रिकेटर गिरफ्तार

Latest News

सरोजनीनगर में नारी सशक्तिकरण: MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्थापित कराए 162 सिलाई केंद्र

Lucknow: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को आशियाना स्थित अपने आवास पर कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी...

More Articles Like This