शेख हसीना ने मुहम्मद यूनुस पर बोला तीखा हमला, कहा- ‘बांग्लादेश में ‘नरसंहार’ के लिए…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh: बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने अल्पसंख्यकों के कथित उत्पीड़न को लेकर देश के अंतरिम नेता मुहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) पर तीखा हमला किया है. शेख हसीना ने न्यूयॉर्क में आयोजित एक कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए यूनुस पर “नरसंहार” करने और हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाया. इस दौरान, शेख हसीना ने दावा किया कि उनके पिता शेख मुजीबुर रहमान की तरह ही उनकी और उनकी बहन शेख रेहाना की हत्या की योजना बनाई गई थी.

यूनुस ने बहुत ही सोच-समझकर किया है नरसंहार- शेख हसीना

रविवार को आयोजित कार्यक्रम में शेख हसीना ने कहा, आज मुझ पर नरसंहार का आरोप लगाया जा रहा है. वास्तव में, यूनुस ने बहुत ही सोच-समझकर नरसंहार किया है. इस नरसंहार के पीछे मास्टरमाइंड- छात्र समन्वयक और यूनुस हैं. उन्‍होंने आगे कहा, ढाका में मौजूदा सत्तारूढ़ सरकार अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में विफल रही है. ‘हिंदू, बौद्ध, ईसाई – किसी को भी नहीं बख्शा गया है. ग्यारह चर्चों को ध्वस्त कर दिया गया है, मंदिरों और बौद्ध तीर्थस्थलों को तोड़ दिया गया है. जब हिंदुओं ने विरोध किया, तो इस्कॉन नेता को गिरफ्तार कर लिया गया.

हिंसा रोकने के लिए मैंने देश छोड़ दिया- शेख हसीना

हसीना ने आगे कहा, अल्पसंख्यकों पर यह अत्याचार क्यों किया जा रहा है? उन्हें बेरहमी से क्यों सताया जा रहा है और उन पर हमला क्यों किया जा रहा है? लोगों को अब न्याय का अधिकार नहीं है. मुझे कभी इस्तीफा देने का समय भी नहीं मिला. हसीना ने कहा, उन्होंने हिंसा को रोकने के उद्देश्य से अगस्त में बांग्लादेश छोड़ दिया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

Latest News

03 November 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This