एलन मस्क के दौलत में ताबड़तोड़ इजाफा, नेटवर्थ 400 बिलियन डॉलर के पार

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Elon Musk Net Worth: दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति एलन मस्‍क हर बीतते दिन के साथ संपत्ति के मामले में इतिहास रचते जा रहे हैं. टेस्‍ला के मालिक एलन मस्क की मौजूदा संपत्ति 400 बिलियन डॉलर के पार पहुंच गई है. बता दें आज तक के इतिहास में किसी भी व्यक्ति की नेटवर्थ 400 बिलियन डॉलर के पार नहीं पहुंची थी.

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, एलन मस्क की मौजूदा संपत्ति 447 बिलियन डॉलर हो गई है. मस्क के नेटवर्थ में लेटेस्ट बदलाव 62.8 बिलियन डॉलर का हुआ है. इतना ही नहीं, केवल इसी साल एलन मस्क की नेटवर्थ में कुल 218 बिलियन डॉलर का बढ़ोत्‍तरी हुई है.

इस वजह से संपत्ति में आया उछाल

मस्क की नेटवर्थ में इस अविश्वसनीय उछाल का कारण उनकी एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स के शेयरों में एक महत्वपूर्ण और बड़ी इनसाइडर बिक्री के बाद आया है. इस शेयर बिक्री की बदौलत, एलन मस्क की संपत्ति में करीब 50 बिलियन डॉलर की बढ़ोत्‍तरी हुई है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में हुई इस इनसाइडर शेयर बिक्री में स्पेसएक्स ने कर्मचारियों और कंपनी के लोगों से 1.25 बिलियन डॉलर तक के स्‍टॉक खरीदे हैं. इसके बाद स्पेसएक्स की वैल्यूएशन में करीब 350 बिलियन डॉलर तक का इजाफा हुआ है.

राष्‍ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत का भी अहम योगदान

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत का भी मस्क की इस मुकाम पर पहुंचने में काफी अहम और बड़ा योगदान रहा है. डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से, मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयरों में करीब 65  प्रतिशत का इजाफा हुआ है. साथ ही इसके शेयरों का भाव 415 डॉलर के लाइफटाइम हाई पर पहुंच गए हैं. मालूम हो कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ मस्क के काफी करीबी संबंध हैं. मस्क की कंपनियों में निवेश करने वाले लोगों को उम्मीद है कि ट्रंप के शासनकाल में उनकी कंपनियां नई ऊंचाई पर जाएगी.

 ये भी पढ़ें :- ISRO को मिली बड़ी सफलता, रिस्टार्ट प्रणाली के साथ C20 क्रायोजेनिक इंजन का सफलता परीक्षण

 

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This