Election In Bangladesh: आम चुनाव को लेकर मोहम्मद यूनुस ने दिया बड़ा अपडेट, जानें कब होगा इलेक्शन

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Election In Bangladesh: बांग्‍लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्‍मद यूनुस ने आम चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. सोमवार को मोहम्‍मद यूनुस ने कहा कि आम चुनाव 2025 के अंत में या फिर साल 2026 की शुरुआत में होंगे. दरअसल, हसीना सरकार गिरने और मोहम्‍मद यूनुस के सत्‍ता संभालने के बाद से ही चुनाव की तारीखों का ऐलान करने की मांग की जा रही है. अब बढ़ते दबाब के बीच मोहम्‍मद यूनुस ने खुद इसकी जानकारी दी.

यूनुस ने कही है ये बात

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व पीएम खालिदा जिया की अध्यक्षता वाली बीएनपी सहित प्रमुख राजनीतिक दल जल्द ही देश में चुनाव चाहते हैं. आलोचना और विरोध के बाद भी यूनुस ने चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है सिर्फ समय निर्धारण की बात कही है. चुनाव की तारीखों के लेकर मोहम्‍मद यूनुस ने कहा कि उन्होंने सभी से बार-बार प्रमुख सुधारों को पूरा करने के बाद चुनाव कराने की अपील की है.

मोहम्मद यूनुस ने और क्या कहा?

उन्‍होंने कहा कि यदि राजनीतिक सहमति बनती है, मामूली सुधारों के साथ मतदाता लिस्‍ट से त्रुटियां दूर हो सकती हैं तो 2025 के अंत तक चुनाव कराना संभव हो सकता है. यूनुस ने कहा कि हम इसमें चुनाव प्रक्रिया में अपेक्षित स्तर के सुधारों और चुनाव सुधार आयोग की सिफारिशों की सहमति के आधार पर काम करते हैं तो इसमें कम से कम छह माह और लग सकते हैं.

ये भी पढ़ें :- Bihar के दो किशोरों की हत्या की मणिपुर के CM एन बीरेन सिंह ने की निंदा, मुआवजे का किया एलान

 

Latest News

04 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This